रांची : महिला से जेवर लेकर भाग रहे थे दो आरोपी, गिरफ्तार

सामान बेचने के नाम पर बड़गाईं के प्रगतिशील नगर पहुंचे थे रांची : सदर पुलिस ने जेवरात साफ करने के नाम पर जेवर लेकर भागने के आरोप में शुक्रवार को बड़गाई प्रगतिशील नगर से अनिरुद्ध शर्मा और अरविंद कुमार सोनी को गिरफ्तार किया है. दोनों मूल रूप से भागलपुर के रहनेवाले हैं. मामले में पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2019 9:36 AM
सामान बेचने के नाम पर बड़गाईं के प्रगतिशील नगर पहुंचे थे
रांची : सदर पुलिस ने जेवरात साफ करने के नाम पर जेवर लेकर भागने के आरोप में शुक्रवार को बड़गाई प्रगतिशील नगर से अनिरुद्ध शर्मा और अरविंद कुमार सोनी को गिरफ्तार किया है. दोनों मूल रूप से भागलपुर के रहनेवाले हैं.
मामले में पुलिस ने दोनों के खिलाफ विपिन बिहारी तिवारी की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है. जानकारी के अनुसार दोनों युवक विपिन बिहारी तिवारी के घर पर पतंजलि का उत्पाद बेचने के नाम पर पहुंचे थे. इसके बाद दोनों युवक घर में मौजूद महिला को पतंजलि के उत्पाद के बारे में जानकारी देने लगे. इसी बीच एक महिला के गले में सोने का चेन और कान में टॉप देख कर दोनों युवक ने महिला से कहा कि हम जेवरात साफ करने का भी काम करते हैं. आपके जेवरात गंदे हो गये हैं.
इसके बाद दोनों युवकों ने महिला के गले से चेन और टॉप साफ करने के नाम पर ले लिया. फिर दोनों ने महिला को पानी लाने के लिए अंदर भेजा़ महिला के अंदर जाते ही दोनों युवक बाइक स्टार्ट कर भागने का प्रयास करने लगे. इसी बीच घर के पुरुष सदस्य भी वहां पहुंच गये. महिला के चिल्लाने पर दोनों को पकड़ लिया गया.
इस बीच आसपास के लोग भी वहां पहुंच गये और दोनों आरोपियों के पास से जेवरात बरामद कर लिया़ सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और दोनों को हिरासत में लिया. घटना के बाद सदर थाना की पुलिस ने चुटिया और बरियातू पुलिस से भी संपर्क किया. दोनों थाना क्षेत्र के कुछ लोगों ने सदर थाना आकर पूर्व में घटना को अंजाम देने के आरोप में दोनों आरोपियों की पहचान की.

Next Article

Exit mobile version