रांची : समय पर सब्सिडी नहीं मिलने से परेशानी
झारखंड चेंबर की उद्योग निदेशक के साथ बैठक निदेशक ने चेंबर की नयी वेबसाइट का किया उदघाटन रांची : झारखंड चेंबर ने उद्योग निदेशक मुकेश कुमार के साथ शुक्रवार को चेंबर भवन में बैठक की. चेंबर अध्यक्ष दीपक मारू ने बताया कि बैठक में उद्योग निदेशक ने कहा कि देवघर में प्लास्टिक पार्क का काम […]
झारखंड चेंबर की उद्योग निदेशक के साथ बैठक
निदेशक ने चेंबर की नयी वेबसाइट का किया उदघाटन
रांची : झारखंड चेंबर ने उद्योग निदेशक मुकेश कुमार के साथ शुक्रवार को चेंबर भवन में बैठक की. चेंबर अध्यक्ष दीपक मारू ने बताया कि बैठक में उद्योग निदेशक ने कहा कि देवघर में प्लास्टिक पार्क का काम एक सप्ताह में शुरू हो जायेगा. सरकार जल्द ही एक वर्ल्ड ट्रेड सेंटर बनाने पर विचार कर रही है. उद्योग निदेशक ने चेंबर के नयी वेबसाइट का उदघाटन किया और चेंबर पत्रिका के नये अंक को भी जारी किया.
दीपक मारू ने व्यापारी और उद्यमियों से जुड़ी समस्याओं उसे उन्हें अवगत कराया. इन समस्याओं में छोटे उद्योगों से उत्पाद की खरीद संबंधी दिक्कतें, सब्सिडी समय पर न मिलना, विभागीय स्तर पर नियमों का सही तरीके से पालन न किया जाना आदि शामिल है. इस कारण कई परेशानी हो रही है. चेंबर महासचिव कुणाल अजमानी ने स्मार्ट सिटी में चेंबर को जमीन देने की मांग की, ताकि कन्वेंशन सेंटर बनाया जा सके. मौके पर दीनदयाल वर्णवाल, महासचिव कुणाल अजमानी, संताल परगना चेंबर के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण शर्मा, काशी प्रसाद कनोइ, मुकेश कुमार अग्रवाल आदि उपस्थित थे.