तोरपा : डायन के संदेह में चाची की हत्या, किया सरेंडर
तोरपा : थाना क्षेत्र के होटोर गांव में गुरुवार की रात ओंगा भेंगरा नामक युवक ने डायन के संदेह में अपनी ही चाची सुसना भेंगरा (45 वर्ष) की टांगी से मारकर हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार ओंगा का नौ साल का बेटा दिलीप भेंगरा दो सप्ताह पहले मर गया था. इसी बीच गुरुवार को […]
तोरपा : थाना क्षेत्र के होटोर गांव में गुरुवार की रात ओंगा भेंगरा नामक युवक ने डायन के संदेह में अपनी ही चाची सुसना भेंगरा (45 वर्ष) की टांगी से मारकर हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार ओंगा का नौ साल का बेटा दिलीप भेंगरा दो सप्ताह पहले मर गया था.
इसी बीच गुरुवार को सुसना व ओंगो के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ. झगड़ा के क्रम में सुसना ने ओंगा से कहा कि एक बेटा तो मर गया है दूसरा भी मर जायेगा.
यह सुनकर ओंगो को शक हो गया कि सुसना डायन है और उसी ने उसके बेटे को मार दिया है. इस बात से गुस्साये ओंगा रात में सुसना के घर टांगी लेकर पहुंचा तथा सुसना पर टांगी से वार कर दिया. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. उसको मारने के बाद आरोपी ओंगा भेंगरा स्वयं ही थाना पहुंच कर आत्मसमर्पण कर दिया. उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त टांगी भी बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.