कर्रा : दो बाइक की टक्कर में एक की मौत, तीन घायल
कर्रा : थाना क्षेत्र के कांटी महुआ टोली मोड़ के पास शुक्रवार की देर शाम दो बाइक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि तीन लोग घायल हो गये. गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को रिम्स रेफर किया गया है. मृतक की पहचान नहीं हो पायी है. शव कर्रा थाना लाया […]
कर्रा : थाना क्षेत्र के कांटी महुआ टोली मोड़ के पास शुक्रवार की देर शाम दो बाइक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि तीन लोग घायल हो गये. गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को रिम्स रेफर किया गया है. मृतक की पहचान नहीं हो पायी है. शव कर्रा थाना लाया गया है. शनिवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए खूंटी भेजा जायेगा. घायलों में नामकोम थाना क्षेत्र निवासी अंकित कुजूर, कर्रा क्षेत्र के सोटया गांव निवासी भागों धान व चांदनी तिर्की शामिल हैं. सभी घायलों को पहले सीएचसी कर्रा लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉ एम जमाल ने अंकित कुजूर को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया.