रांची : राजीव गांधी की 75वीं जयंती 20 को
सर्वधर्म समभाव एवं सामाजिक समरसता पर होगी गोष्ठी रांची : 20 अगस्त को राजीव गांधी जयंती समारोह के आयोजन को लेकर राजधानी के प्रमुख कांग्रेस नेताओं की बैठक प्रदेश कार्यालय में हुई. प्रदेश कांग्रेस के संगठन प्रभारी रवींद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में बताया गया कि मंगलवार को मोरहाबादी मैदान स्थित महात्मा गांधी […]
सर्वधर्म समभाव एवं सामाजिक समरसता पर होगी गोष्ठी
रांची : 20 अगस्त को राजीव गांधी जयंती समारोह के आयोजन को लेकर राजधानी के प्रमुख कांग्रेस नेताओं की बैठक प्रदेश कार्यालय में हुई. प्रदेश कांग्रेस के संगठन प्रभारी रवींद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में बताया गया कि मंगलवार को मोरहाबादी मैदान स्थित महात्मा गांधी प्रतिमा स्थल से सुबह 6.30 बजे से आयोजित सद्भावना दौड़ में युवाओं, खेलप्रेमियों एवं धावकों को आमंत्रित किया गया है. दौड़ के विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा.
10.30 बजे से हरमू मैदान से सद्भावना यात्रा मोटरसाइकिल जुलूस के रूप में निकाली जायेगी. सेलीब्रेशन हॉल में आधुनिक भारत में राजीव गांधी के योगदान को लेकर दिन के दो बजे से सेमिनार होगा. शाम में बिहार क्लब में एक शाम राजीव गांधी के नाम पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा.
इसके अलावा रक्तदान शिविर लगाया जायेगा व पौधरोपण किया जायेगा. बताया गया कि प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी सह पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह 19 अगस्त की दोपहर रांची पहुंच कर कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. बैठक में प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे, राणा संग्राम सिंह, केशव महतो कमलेश, राजीव रंजन प्रसाद, शमशेर आलम, लाल किशोरनाथ शाहदेव, डाॅ राजेश गुप्ता छोटू, आभा सिन्हा, डाॅ तौसिफ, विनय सिन्हा दीपू, नेली नाथन, सतीश पॉल मुंजनी आदि उपस्थित थे.
जयंती पर गोष्ठी 20 को: दूसरी तरफ, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय द्वारा राजीव गांधी की जयंती पर 20 अगस्त को हरमू बाइपास स्थित सेलीब्रेशन हॉल में सर्वधर्म समभाव एवं सामाजिक समरसता पर गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा. दिन के दो बजे से होनेवाली गोष्ठी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के अलावा सामाजिक संगठनों व धर्म के लोग हिस्सा लेंगे.