गठिया ने लालू प्रसाद को किया परेशान, टहलना हो गया कम

रांची : रिम्स में भर्ती चारा घोटाला के सजायाफ्ता लालू यादव अपनी पुरानी बीमारी गठिया से परेशान हैं. गठिया के दर्द से वह इतना परेशान हो गये हैं कि चलना-फिरना भी कम हो गया है. लालू प्रसाद का इलाज कर रहे एसोसिएट प्राेफेसर डॉ डीके झा ने बताया कि लालू प्रसाद को आॅर्थराइटिस की समस्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2019 5:26 AM
रांची : रिम्स में भर्ती चारा घोटाला के सजायाफ्ता लालू यादव अपनी पुरानी बीमारी गठिया से परेशान हैं. गठिया के दर्द से वह इतना परेशान हो गये हैं कि चलना-फिरना भी कम हो गया है.
लालू प्रसाद का इलाज कर रहे एसोसिएट प्राेफेसर डॉ डीके झा ने बताया कि लालू प्रसाद को आॅर्थराइटिस की समस्या बढ़ गयी है, जिससे परेशानी हो गयी है. पेईंग वार्ड में टहलने के लिए ज्यादा जगह नहीं है, लेकिन वह यथासंभव चलते हैं. उनको कहा गया है कि अपनी क्षमता के अनुसार चलें. फिलहाल लालू प्रसाद का स्वास्थ्य स्थिर है, इसलिए अन्य जांच की जरूरत नहीं है.
पत्रकारों ने जब उनसे पूछा कि सावन खत्म होने के बाद लालू प्रसाद ने खाने में क्या मांग की है तो डॉ झा ने बताया कि उन्होंने कोई मांग नहीं की है. खाने में जो पहले से परहेज है वह जारी है. ह्रदय गति में पहले से समस्या है, वह अब भी जारी है. किडनी 50 फीसदी काम कर रहा है. डायबिटीज मेें हल्का उतार-चढ़ाव है, जिसके लिए इंसुलिन की मात्रा में बढ़ोतरी नहीं की गयी है. इधर, लालू प्रसाद से राजद के प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने मुलाकात की.
उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए सीटों का बंटवारा महागठबंधन की बैठक में होगा. छतरपुर में मनोज भुइयां के झाविमो में शामिल होने पर अभय सिंह ने कहा कि लालू प्रसाद से इस विषय पर बात हुई. वहां से राजद चुनाव लड़ेगा. महागठबंधन में नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जायेगा. हुसैनाबाद में 15 सितंबर को जगदेव प्रसाद के शहादत दिवस को लेकर भी उनसे चर्चा हुई है.

Next Article

Exit mobile version