रांची : एयरपोर्ट में नयी एटीसी बिल्डिंग का 95% काम पूरा, उदघाटन अक्तूबर में
रांची : बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) का नया भवन बन कर लगभग तैयार हो चुका है. एयरपोर्ट के अधिकारियों की मानें, तो भवन का निर्माण 95 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है. फॉल सीलिंग और अंदर की साज-सज्जा का कुछ काम बचा हुआ है. एयरपोर्ट डायरेक्टर विनोद शर्मा ने बताया कि […]
रांची : बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) का नया भवन बन कर लगभग तैयार हो चुका है. एयरपोर्ट के अधिकारियों की मानें, तो भवन का निर्माण 95 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है. फॉल सीलिंग और अंदर की साज-सज्जा का कुछ काम बचा हुआ है. एयरपोर्ट डायरेक्टर विनोद शर्मा ने बताया कि डीजीसीए की टीम जल्द एटीसी बिल्डिंग का निरीक्षण करेगी. इसका काम सितंबर के अंतिम सप्ताह तक पूरा हो जायेगा. अक्तूबर में इसका उदघाटन होगा.
नयी एटीसी बिल्डिंग बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के अंदर फायर स्टेशन के पीछे बनायी गयी है.भविष्य में अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा शुरू होने पर इस भवन की उपयोगिता बढ़ जायेगी. यह बिल्डिंग आठ मंजिला है, जिसकी ऊंचाई करीब 35 मीटर है. ग्राउंड फ्लोर, पहले और दूसरे तल्ले पर ऑफिस होंगे. तीसरे, चौथे और पांचवें तल्ले पर मौसम विभाग का ऑफिस, पायलटों के लिए सभागार और संचार व्यवस्था का कक्ष होगा.
यह पूरी तरह से अत्याधुनिक और वातानुकूलित होगा. सातवें और आठवें तल्ले पर कंट्रोल रूम रहेगा. नयी एटीसी बिल्डिंग के शुरू होने के बाद पुरानी एटीसी बिल्डिंग को ऑफिस में तब्दील कर दिया जायेगा. यहां सीसीटीवी कंट्रोल रूम, सीआइएसएफ के लिए ऑफिस और एयरपोर्ट के बिजली विभाग का कार्यालय बनाया जायेगा.
मालूम हो कि वर्तमान में जिस एटीसी बिल्डिंग से कार्य हो रहा है, उसकी लंबाई मात्र 16 से 17 मीटर है. इससे एयरपोर्ट का पूरा ऑपरेशन एरिया दिखायी नहीं देता है. ज्ञात हो कि नयी एटीसी बिल्डिंग का कार्य दिसंबर 2014 तक पूरा होना था, लेकिन बिल्डिंग बनाने वाली जमशेदपुर की कंपनी पोटो बिल्डर ने तय समय पर निर्माण कार्य पूरा नहीं किया. इसके बाद दूसरी कंपनी को कार्यादेश दिया गया.