रांची़ : तबादला आदेश यथावत रहेगा

रांची़ : एनएचएम और एनआरएचएम कर्मचारियों के लिए एक अगस्त को जारी किया गया तबादला आदेश यथावत रहेगा. इससे संबंधित आदेश एनएचएम के एमडी ने जारी कर दिया है. गौरतलब है कि एनएचएम के अनुबंध कर्मचारियों ने यह कहकर तबादला आदेश को कोर्ट में चुनौती दी थी कि उनका तबादला नहीं हो सकता. इसके बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2019 8:49 AM
रांची़ : एनएचएम और एनआरएचएम कर्मचारियों के लिए एक अगस्त को जारी किया गया तबादला आदेश यथावत रहेगा. इससे संबंधित आदेश एनएचएम के एमडी ने जारी कर दिया है. गौरतलब है कि एनएचएम के अनुबंध कर्मचारियों ने यह कहकर तबादला आदेश को कोर्ट में चुनौती दी थी कि उनका तबादला नहीं हो सकता. इसके बाद कोर्ट ने सक्षम प्राधिकार को इस मुद्दे पर निर्णय लेने का निर्देश दिया था.
कोर्ट के निर्देश के बाद एनएचएम एमडी ने सारी बातों पर गौर करते हुए तबादला आदेश को नहीं बदलने का फैसला किया और इससे संबंधित आदेश 16 अगस्त को जारी कर दिया. उन्होंने इसके पीछे तर्क दिया है कि कई बार कर्मियों के आवेदन यथा पति-पत्नी के आधार पर, स्वयं या आश्रित के साध्य रोग से ग्रसित के आधार पर करना होता है.
कुछ कर्मियों के बारे में शिकायत भी प्राप्त होती है. इसलिए प्रशासनिक दृष्टिकोण से कार्यहित में स्थानांतरण किया जाता है. उन्होंने लिखा है कि झारखंड हाइकोर्ट से प्राप्त निर्देश के आलोक में निर्गत 1.8.2019 के आदेश को यथावत रखा जाता है.

Next Article

Exit mobile version