रांची : एजेसी मनीष को नहीं मिला कोर्ट रूम, सुनवाई रुकी
रांची : रांची के अपर न्यायायुक्त (19) मनीष को कोर्ट रूम आवंटित नहीं किया गया है. कोर्ट रूम के अभाव में अपर न्यायायुक्त सूचीबद्ध मामलों की सुनवाई नहीं कर पा रहे हैं. उनकी अदालत में पिछले दो दिन से मामले की सुनवाई बाधित है. शनिवार को अपर न्यायायुक्त मनीष की अदालत में जानलेवा हमले से […]
रांची : रांची के अपर न्यायायुक्त (19) मनीष को कोर्ट रूम आवंटित नहीं किया गया है. कोर्ट रूम के अभाव में अपर न्यायायुक्त सूचीबद्ध मामलों की सुनवाई नहीं कर पा रहे हैं. उनकी अदालत में पिछले दो दिन से मामले की सुनवाई बाधित है.
शनिवार को अपर न्यायायुक्त मनीष की अदालत में जानलेवा हमले से संबंधित मामले (एसटी संख्या 139/13) में बहस होनी थी, लेकिन कोर्ट रूम के अभाव में बहस टल गयी. अब इस मामले में 23 अगस्त से बहस प्रारंभ होगी.
16 अगस्त को उनकी अदालत में 11 मामले सूचीबद्ध थे, लेकिन एक की भी सुनवाई नहीं हो पायी. उल्लेखनीय है कि अपर न्यायायुक्त मनीष को योगदान देने के बाद सीबीआइ कोर्ट भवन के भूतल पर कोर्ट रूम उपलब्ध कराया गया था, लेकिन 13 अगस्त को उक्त कोर्ट रूम अपर न्यायायुक्त (चार) केएम प्रसाद को आवंटित कर दिया गया. वे 16 अगस्त से कोर्ट में सुनवाई करने लगे. अपर न्यायायुक्त मनीष को कोर्ट रूम नहीं मिला, तो उन्होंने चेंबर में बैठना शुरू कर दिया.
रांची सिविल कोर्ट में सेशन कोर्ट के न्यायाधीशों की संख्या बढ़ कर 19 तक पहुंच गयी है, लेकिन अब तक कोर्ट रूम की उचित व्यवस्था नहीं हो पायी है.