झारखंड व पटना हाइकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस अशोक कुमार प्रसाद नहीं रहे

रांची : झारखंड व पटना हाइकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस अशोक कुमार प्रसाद (80 वर्ष) नहीं रहे. 17 अगस्त की सुबह चार बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. उनका निधन सेंट्रल अशोका एक्सटेंशन कॉलोनी स्थित आवास पर हो गया. स्नातकोत्तर व विधि की डिग्री हासिल करने के बाद आठ मई 1962 को जस्टिस प्रसाद को अधिवक्ता का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2019 8:53 AM
रांची : झारखंड व पटना हाइकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस अशोक कुमार प्रसाद (80 वर्ष) नहीं रहे. 17 अगस्त की सुबह चार बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. उनका निधन सेंट्रल अशोका एक्सटेंशन कॉलोनी स्थित आवास पर हो गया. स्नातकोत्तर व विधि की डिग्री हासिल करने के बाद आठ मई 1962 को जस्टिस प्रसाद को अधिवक्ता का लाइसेंस मिला था. बाद में वे न्यायिक सेवा में बहाल हुए. विभिन्न पदों पर रहने के बाद 16 अक्तूबर 1997 को पटना हाइकोर्ट के स्थायी जज बनाये गये.
15 नवंबर 2000 को जस्टिस प्रसाद झारखंड हाइकोर्ट के न्यायाधीश नियुक्त हुए थे. एडवोकेट एसोसिएशन झारखंड हाइकोर्ट के महासचिव नवीन कुमार व कोषाध्यक्ष धीरज कुमार ने जस्टिस प्रसाद के आकस्मिक निधन पर शोक प्रकट किया है. वहीं झारखंड स्टेट बार काउंसिल के उपाध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ल, वरीय अधिवक्ता पीसी त्रिपाठी, बार एसोसिएशन झारखंड हाइकोर्ट के अध्यक्ष एमएम शर्मा, महासचिव डॉ एसके वर्मा ने जस्टिस प्रसाद के निधन को न्यायिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताया.
रांची : न्यायिक सेवा के सिविल जज (जूनियर डिवीजन) कैडर के दो अधिकारियों को झारखंड हाइकोर्ट का असिस्टेंट रजिस्ट्रार (ज्यूडिशियल) बनाया गया है. इसमें जमशेदपुर में पदस्थापित शिवेंदु द्विवेदी व रांची में पदस्थापित अवनिका गाैतम शामिल हैं. इस संबंध में झारखंड हाइकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल अंबुज नाथ के हस्ताक्षर से अधिसूचना जारी की गयी है.

Next Article

Exit mobile version