10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : बांग्लादेशी व रोहिंग्या घुसपैठ पर अविलंब रोक लगायें : परांडे

रांची : विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने कहा देश भर में संगठन विस्तार के तहत हितचिंतक अभियान चलाया जायेगा. इसके तहत देश भर में 50 लाख से अधिक हिंदुओं को विश्व हिंदू परिषद से जोड़ा जायेगा. पिछले वर्ष के अभियान में 32 लाख से अधिक हिंदुओं को जोड़ा गया था. अभी […]

रांची : विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने कहा देश भर में संगठन विस्तार के तहत हितचिंतक अभियान चलाया जायेगा. इसके तहत देश भर में 50 लाख से अधिक हिंदुओं को विश्व हिंदू परिषद से जोड़ा जायेगा.
पिछले वर्ष के अभियान में 32 लाख से अधिक हिंदुओं को जोड़ा गया था. अभी देश भर में विहिप के सहयोग से अथवा उसके द्वारा 92 हजार से अधिक सेवा कार्य चल रहे हैं. श्री परांडे रविवार को विहिप के प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि झारखंड में भी शिक्षा चिकित्सा, कौशल विकास तथा महिला सशक्तीकरण के क्षेत्र में नये प्रकल्पों के लिए योजना बना रहे हैं.
झारखंड में राज्य सरकार ने हजारीबाग, जमशेदपुर तथा धनबाद के अवैध बूचड़खाने को बंद करके अथवा ध्वस्त करके हिंदू आस्था के लिए एक अच्छा परिचय दिया है. उन्होंने कहा साहेबगंज, पाकुड़ तथा निकट के क्षेत्रों में बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठ निरंतर जारी है. इससे जन संतुलन बिगड़ रहा है. इस पर कठोर कदम उठाना चाहिए तथा घुसपैठ को रोकने की अविलंब कार्य करना चाहिए.
मौके पर क्षेत्र संगठन मंत्री केशव राजू, प्रांत संगठन मंत्री देवी सिंह, प्रांत मंत्री डॉ वीरेंद्र साहू, प्रांत उपाध्यक्ष ध्रुवदेव तिवारी, देवी प्रसाद शुक्ला, प्रांत बजरंग दल संयोजक दीपक ठाकुर, विभाग बजरंग दल संयोजक अमर प्रसाद, प्रांत कार्यालय मंत्री राम प्रताप समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
स्थापना दिवस मनाया: विहिप झारखंड प्रदेश का स्थापना दिवस रविवार को दिगंबर जैन भवन में मनाया गया. अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष प्रवीण लोहिया ने की. श्री परांडे ने कहा कि राम जन्मभूमि के आंदोलन ने समस्त राजनीतिक दलों को हिंदुत्व एवं हिंदू की परिभाषा को समझा दिया है.
संचालन प्रांत मंत्री डॉ वीरेंद्र साहू ने किया. क्षेत्र संगठन मंत्री केशव राजू, वीरेंद्र विमल, देवी सिंह जी, स्वामी दिव्यानंद जी महाराज, ध्रुवदेव तिवारी, देवी प्रसाद शुक्ला, गंगा प्रसाद यादव, विजय पांडेय, दीपक ठाकुर आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें