रांची :हर जिले में बनाये जायेंगे 250 अतिरिक्त आवास

रांची : बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर आवास योजना से वित्तीय वर्ष 2019-20 में राज्य भर में कुल 4700 आवास बनाने का लक्ष्य है. इसके तहत जिलावार लक्ष्य भी तय किया गया है. वहीं इस लक्ष्य के अतिरिक्त इस वित्तीय वर्ष में 250 आवास हर जिले में बनाये जायेंगे. अतिरिक्त आवास के लिए 76.25 करोड़ रुपये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2019 6:12 AM
रांची : बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर आवास योजना से वित्तीय वर्ष 2019-20 में राज्य भर में कुल 4700 आवास बनाने का लक्ष्य है. इसके तहत जिलावार लक्ष्य भी तय किया गया है. वहीं इस लक्ष्य के अतिरिक्त इस वित्तीय वर्ष में 250 आवास हर जिले में बनाये जायेंगे. अतिरिक्त आवास के लिए 76.25 करोड़ रुपये आवंटित करने का निर्णय लिया गया है.
इस योजना में गरीब व आवास विहीन विधवा को शामिल किया जायेगा, लेकिन वह 30 वर्ष से अधिक उम्र की होनी चाहिए. ऐसी महिला का अगर एक कमरे का कच्चा मकान है और उनकी मासिक आय 5000 रुपये है, तो इस योजना में उसे शामिल कर लिया जायेगा. योजना के तहत पहाड़ी या आइएपी जिले में प्रत्येक मकान 1.30 लाख रुपये से बनाये जायेंगे.
वहीं मैदानी भाग में 1.20 लाख रुपये से प्रत्येक आवास बनेंगे. मकान के अलावा शौचालय, रसोई गैस कनेक्शन, बिजली कनेक्शन, पानी आपूर्ति आदि दूसरे विभागों से कन्वर्जेंस के तहत उपलब्ध कराये जायेंगे. ऐसे विधवा परिवार को भी शामिल करने को कहा गया है, जिनका नाम सामाजिक, आर्थिक व जातीय जनगणना के अांकड़ों में नहीं है.
यानी आंकड़ों में छूटे हुए लोगों को भी इस योजना में शामिल करने का प्रावधान है. यह भी कहा गया है कि बाढ़, भूकंप या भूस्खलन, ओला वृष्टि, आगजनी, हाथियों के प्रकोप से प्रभावित परिवार व एकल तथा परित्यक्त महिलाएं, जो खुद आवास बनाने में सक्षम नहीं हैं, तो उन्हें भी योजना में शामिल किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version