रांची : आज प्रधानमंत्री मोदी से मिलेंगे सीएम रघुवर दास
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास 20 अगस्त को नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. सीएम सोमवार की शाम दिल्ली पहुंचे गये हैं. बैठक में सरकार की ओर से चलायी जा रहीं विकास योजनाओं व राज्य में चल रही केंद्र सरकार की योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट सौंपेंगे. सीएम नये विधानसभा भवन के उद्घाटन […]
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास 20 अगस्त को नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. सीएम सोमवार की शाम दिल्ली पहुंचे गये हैं. बैठक में सरकार की ओर से चलायी जा रहीं विकास योजनाओं व राज्य में चल रही केंद्र सरकार की योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट सौंपेंगे. सीएम नये विधानसभा भवन के उद्घाटन व देवघर के मल्टी मॉडल टर्मिनल के शिलान्यास को लेकर पीएम से समय मांग सकते हैं.
विधानसभा का नया भवन 15 सितंबर को बन कर तैयार होनेवाला है. ऐसे में प्रधानमंत्री से इसके बाद किसी भी तिथि पर इसका उद्घाटन व शिलान्यास करने का आग्रह किया जा सकता है. सूत्रों के अनुसार झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भी इनके बीच चर्चा हो सकती है.