रांची :आज रिस्पांसिबल माइग्रेशन प्रोजेक्ट लांच करेंगे ब्रिटिश हाइकमिश्नर
रांची : भारत में ब्रिटिश हाइ कमिश्नर के द्वारा रिस्पांसिबल माइग्रेशन प्रोजेक्ट लांच किया जायेगा. यूके सरकार, मार्क्स एंड स्पेंसर कंपनी और एनजीओ होप इनटू एक्शन फाउंडेशन(पिहा) द्वारा झारखंड के फैक्ट्री कामगारों के लिए यह प्रोजेक्ट 20 अगस्त को लांच किया जायेगा. इरबा स्थित ओरिएंट क्राफ्ट परिसर में दिन के 10 बजे से इस प्रोजेक्ट […]
रांची : भारत में ब्रिटिश हाइ कमिश्नर के द्वारा रिस्पांसिबल माइग्रेशन प्रोजेक्ट लांच किया जायेगा. यूके सरकार, मार्क्स एंड स्पेंसर कंपनी और एनजीओ होप इनटू एक्शन फाउंडेशन(पिहा) द्वारा झारखंड के फैक्ट्री कामगारों के लिए यह प्रोजेक्ट 20 अगस्त को लांच किया जायेगा. इरबा स्थित ओरिएंट क्राफ्ट परिसर में दिन के 10 बजे से इस प्रोजेक्ट को ब्रिटिश हाइ कमिश्नर डोमेनिक एस्क्विथ द्वारा लांच किया जायेगा.
बताया गया कि यूके सरकार और कंपनी मार्क्स एंड स्पेंसर द्वारा इस परियोजना के लिए वित्तीय सहायता दी जायेगी. पिहा फाउंडेशन के द्वारा झारखंड के फैक्ट्री कामगार और समुदाय के बीच विस्थापन को लेकर एक अध्ययन किया जायेगा और जागरूकता कार्यक्रम चलाया जायेगा.
पिहा फाउंडेशन के स्टेट मैनेजर जॉनसन टोपनो ने बताया कि झारखंड से बहुत सारी लड़कियां मेट्रो सिटी में काम की तलाश में जाती हैं. कई बार वह ट्रैफिकिंग की शिकार हो जाती हैं. इससे बचने के लिए उनके बीच जागरूकता कार्यक्रम चलाया जायेगा कि बाहर काम करते हुए वे कैसे सशक्त रहें.
दूसरा उद्देश्य है कि झारखंड में ही कई कंपनियां अपना उत्पादन आरंभ कर रही हैं, तो लड़कियां यहां पर ट्रेनिंग लेकर काम करें. मार्क्स और स्पेंसर कंपनी के वस्त्र ओरिएंट क्राप्ट में बनते हैं. यह कंपनी इस शर्त पर ही काम देती है कि वहां के कर्मचारियों का शोषण नही हो. कार्यक्रम में ओरिएंट क्राफ्ट तथा मार्क्स एंड स्पेंसर के प्रतिनिधि भी रहेंगे.