रांची : सीटू ने भी की एचइसी में तीन सितंबर को हड़ताल की घोषणा

रांची : वेतन पुनरीक्षण को लेकर एचइसी में तीन सितंबर को हड़ताल होगी. इस संबंध में वेतन पुनरीक्षण मंच के बाद सोमवार को हटिया मजदूर यूनियन (सीटू) ने भी एचइसी प्रबंधन को हड़ताल का नोटिस दिया है. वहीं, एचइसी प्रबंधन का कहना है कि अभी कंपनी की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, इसलिए फिलहाल वेतन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2019 9:03 AM
रांची : वेतन पुनरीक्षण को लेकर एचइसी में तीन सितंबर को हड़ताल होगी. इस संबंध में वेतन पुनरीक्षण मंच के बाद सोमवार को हटिया मजदूर यूनियन (सीटू) ने भी एचइसी प्रबंधन को हड़ताल का नोटिस दिया है.
वहीं, एचइसी प्रबंधन का कहना है कि अभी कंपनी की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, इसलिए फिलहाल वेतन पुनरीक्षण संभव नहीं है. भारी उद्योग मंत्री एचइसी आनेवाले हैं. यूनियनों के साथ उनकी बैठक करायेंगे और प्रयास करेंगे कि एडहॉक राशि देने पर मंत्री राजी हो जाये. लेकिन वेतन पुनरीक्षण मंच में शामिल चार यूनियन एवं हटिया मजदूर यूनियन एडहॉक पर तैयार नहीं हैं.
वहीं, हटिया मजदूर यूनियन ने सोमवार को एचइसी मुख्यालय के समक्ष आमसभा करने के बाद प्रबंधन को तीन सितंबर को हड़ताल करने का नोटिस दिया है. यूनियन के अध्यक्ष भवन सिंह ने कहा कि पिछले दस अक्तूबर 2018 को सीटू ने एक दिवसीय हड़ताल की घोषणा की थी, लेकिन प्रबंधन के साथ सहमति बनने के बाद वापस ले लिया था.
सहमति बनी थी कि वेज एडमिनिस्ट्रेशन कमेटी बनाकर वार्ता शुरू की जायेगी. लेकिन वेज एडमिनिस्ट्रेशन कमेटी की बैठक आज तक नहीं बुलायी गयी. इधर, विभिन्न संगठनों द्वारा एकदिवसीय हड़ताल की घोषणा को गंभीरता से लेते हुए प्रबंधन ने कहा है कि जो कर्मी हड़ताल में शामिल होंगे, उनका वेतन उस दिन काटा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version