रांची : एजेसी मनीष को कोर्ट रूम मिला, शुरू हो गयी सुनवाई

रांची : एजेसी मनीष को सोमवार को कोर्ट रूम मिल गया. सीबीआइ भवन के भूतल में एक ही कोर्ट रूम में पहली पाली में एजेसी (19) मनीष ने मामलों की सुनवाई की़ उनकी अदालत में पांच अापराधिक मामले सूचीबद्ध थे़ उनमें से कुछ मामलों की सुनवाई हुई़ दूसरी पाली में उसी कोर्ट रूम में एजेसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2019 9:06 AM
रांची : एजेसी मनीष को सोमवार को कोर्ट रूम मिल गया. सीबीआइ भवन के भूतल में एक ही कोर्ट रूम में पहली पाली में एजेसी (19) मनीष ने मामलों की सुनवाई की़ उनकी अदालत में पांच अापराधिक मामले सूचीबद्ध थे़
उनमें से कुछ मामलों की सुनवाई हुई़ दूसरी पाली में उसी कोर्ट रूम में एजेसी (4) केएम प्रसाद ने मामलों की सुनवाई की़ उनकी अदालत में अग्रिम जमानत याचिका के छह मामले और आठ सेशन ट्रायल के मामले सूचीबद्ध थे.
उनकी अदालत में सुंदर गंझू, खालिद आलम, आसमा खातून, रामधन महतो, शीतला देवी व बालेश्वर सिंह की छह अग्रिम जमानत याचिका सुनवाई के लिए रखे गये थे़ बताया जाता है कि सिविल कोर्ट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि एक ही कोर्ट में दो अपर न्यायायुक्त ने पहली व दूसरी पाली में सुनवाई की हो़ गौरतलब है कि शनिवार को कोर्ट रूम नहीं मिलने के कारण अपर न्यायायुक्त मनीष मामले की सुनवाई नहीं कर पाये थे़
उनकी अदालत में शनिवार को 11 मामले सूचीबद्ध थे, जिसमें एक जानलेवा हमला का मामला था़ जिसकी सुनवाई कोर्ट रूम नहीं मिलने के कारण टल गयी थी़ उस मामले की सुनवाई अब 23 अगस्त को होगी़

Next Article

Exit mobile version