हटिया : घर में सो रहे थे सब, चोर उठा ले गये सामान

हटिया : एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के चंदाघासी गांव निवासी अनुज नायक के घर में रविवार की रात चोरी हो गयी. चोर घर का मेन गेट खोलकर 14,500 रुपये नकद समेत 50 हजार रुपये मूल्य के सामान चुरा ले गये. इस संबंध में अनुज नायक ने एयरपोर्ट थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2019 9:06 AM
हटिया : एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के चंदाघासी गांव निवासी अनुज नायक के घर में रविवार की रात चोरी हो गयी. चोर घर का मेन गेट खोलकर 14,500 रुपये नकद समेत 50 हजार रुपये मूल्य के सामान चुरा ले गये.
इस संबंध में अनुज नायक ने एयरपोर्ट थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. अनुज के अनुसार रविवार की रात लगभग 10:30 बजे घर के लोग खाना खा कर सो गये थे. सुबह उठे, तो देखा कि घर का मेन गेट खुला है. कमरे से एलसीडी टीवी, मोबाइल, घड़ी व नकद 14,500 रुपये की चोरी हो चुकी थी. अनुज के अनुसार चोर जहां से एलसीडी टीवी खोल कर ले गये हैं, वहां वह खुद सोया हुआ था.
उसके बगल वाले कमरे में पत्नी व बच्चे सोये थे. अनुज का कहना है कि चोरों द्वारा कुछ नशीला पदार्थ सूंघा दिया गया होगा, जिससे किसी की नींद नहीं खुली होगी. घटना की सूचना के बाद एयरपोर्ट थाना प्रभारी रमेश गिरि ने घटनास्थल पर जाकर जांच-पड़ताल की. उन्होंने कहा कि जिस तरह से चोरी हुई है, उससे लग रहा है कि घटना में कोई परिचित शामिल हो सकता है.

Next Article

Exit mobile version