Advertisement
रांची़ : पुलिस को मिले 46 डिजिटल ब्रेथ एनालाइजर
रांची़ : रांची पुलिस जल्द ही ड्रंक एंड ड्राइव अभियान शुरू करेगी. नशे की जांच करनेवाली 46 ब्रेथ एनालाइजर सोमवार को ट्रैफिक पुलिस को मिली है. सभी ब्रेथ एनालाइजर की जांच के बाद उसके ठीक पाये जाने पर रांची में ड्रंक एंड ड्राइव का अभियान चलेगा. इसकी पुष्टि ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने की […]
रांची़ : रांची पुलिस जल्द ही ड्रंक एंड ड्राइव अभियान शुरू करेगी. नशे की जांच करनेवाली 46 ब्रेथ एनालाइजर सोमवार को ट्रैफिक पुलिस को मिली है.
सभी ब्रेथ एनालाइजर की जांच के बाद उसके ठीक पाये जाने पर रांची में ड्रंक एंड ड्राइव का अभियान चलेगा. इसकी पुष्टि ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने की है. नियम के तहत 30 एमएल से ज्यादा शराब पीकर वाहन चलाने वालों का पुलिस परिवहन विभाग के अफसरों के साथ मिलकर लाइसेंस रद्द कराने की कार्रवाई करेगी. शराब के नशे में वाहन चालकों को पकड़ने के बाद डिजिटल ब्रेथ एनालाइजर को चालक के मुंह के पास रखा जायेगा.
डिवाइस में एक कैमरा भी लगा है. इसकी मदद से पुलिस चालक से कुछ और बोलने के लिए कहेगी. चालक के बोलते ही डिवाइस अपना काम शुरू कर देगा. डिवाइस से पता लगा लेगा कि चालक ने कितनी मात्रा में शराब पी रखी है. बता दें कि पूर्व में वाहन चालकों को शराब के नशे में पकड़ने के बाद उनके मुंह के भीतर पाइप डाल कर पुलिस नशे की मात्रा की जांच करती थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement