23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : लोगों की करोड़ों की कमाई हड़प फरार हुई स्मोक कंपनी

कंपनी के ऑफिस में अभ्यर्थियों ने किया जमकर हंगामा व तोड़फोड़, वाहनों में ढोकर ऑफिस का सामान ले भागे काफी संख्या में लोगों ने 1950 रुपये देकर कराया था रजिस्ट्रेशन रांची : जीएएल चर्च के सामने एबीएन ग्रांड होटल गली स्थित स्मोक मल्टीपरपस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी अभ्यर्थियों की करोड़ों की कमाई हड़प कर फरार हो […]

कंपनी के ऑफिस में अभ्यर्थियों ने किया जमकर हंगामा व तोड़फोड़, वाहनों में ढोकर ऑफिस का सामान ले भागे
काफी संख्या में लोगों ने 1950 रुपये देकर कराया था रजिस्ट्रेशन
रांची : जीएएल चर्च के सामने एबीएन ग्रांड होटल गली स्थित स्मोक मल्टीपरपस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी अभ्यर्थियों की करोड़ों की कमाई हड़प कर फरार हो गयी.
इससे पहले कंपनी के फरार होने की सूचना मिलने पर सैकड़ों की संख्या में युवक-युवतियां और महिलाएं कार्यालय पहुंची और वहां जमकर हंगामा किया. अभ्यर्थियों ने कार्यालय में घुस कर तोड़फोड़ की और ऑफिस का सारा सामान वाहनों में ढोकर ले भागे. कंपनी के ऑफिस में सुबह 10 बजे से ही हंगामा शुरू हो गया था, जो दिन के तीन बजे तक चलता रहा. इधर, हंगामा और तोड़फोड़ की सूचना मिलते ही हिंदपीढ़ी पुलिस ने सिटी कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी. कंट्रोल रूम से काफी संख्या में पुलिस बल को वहां भेजा गया.
पुलिस बल के पहुंचने के बाद भी अभ्यर्थियों का हंगामा जारी रहा. थोड़ी देर बाद कोतवाली डीएसपी अजीत कुमार विमल, सीआइडी डीएसपी मो निहाल, कई थाना के प्रभारी व पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और अभ्यर्थियों को समझा कर शांत किया. फिर भी अभ्यर्थी पांच घंटे तक वहां जमे रहे. अभ्यर्थियों में ज्यादातर हिंदपीढ़ी के युवक-युवती और महिलाएं शामिल थी़ं
कंपनी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज : इधर, इस संबंध में हिंदपीढ़ी थाना में गुरुनानक स्कूल के समीप रहनेवाली भुक्तभोगी प्रीति मिश्रा के बयान पर हिंदपीढ़ी थाना में स्मोक मल्टी परपस प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में इस बात का जिक्र नहीं है कि कंपनी कितने रुपये लेकर फरार हुई. हालांकि मौखिक रूप से भुक्तभोगी करोड़ों रुपये लेकर फरार होने की बात कर रहे थे़
बंद ऑफिस का शटर तोड़ना चाह रही थीं लड़कियां : कंपनी के ऑफिस के बाहर जमे अभ्यर्थियों ने कई बार स्मोक कंपनी का शटर तोड़ने की कोशिश की. लड़कियों का गुस्सा तो इतने उबाल पर था कि उन्होंने कई बार पुलिस के सामने ही शटर को पैर-हाथ से जोरदार धक्का दिया. उनका कहना था कि कुछ लोग शटर बंद कर अंदर ही हैं. उन्हें बाहर निकाल कर हमारे हवाले कर दें, ताकि हम उन्हें सजा दे सकें. बाद में वहां तैनात कोतवाली डीएसपी ने लड़कियों को हटाया.
बैंक मैनेजर, एएसआइ व अधिकारी की पुत्री भी ठगी गयी : इधर, ठगी के शिकार होने वालाें में बैंक मैनेजर की पुत्री, झारखंड पुलिस की एएसआइ की पुत्री व एक सरकारी अधिकारी की पुत्री भी है.
एएसआइ की पुत्री एक स्कूल में शिक्षका है. उन्होंने बताया कि उन लोगाें ने विज्ञापन देखा था. उसी विज्ञापन के आधार पर बताये गये पते पर पहुंची और 1950 रुपये देकर अपना रजिस्ट्रेशन कराया. उन्हें बताया गया था कि उन्हें 140 पेज लिखना है. इसके लिए उन्हें 3000 रुपये मिलेंगे. उन्होंने बताया कि कंपनी लगभग दो महीने से यहां काम कर रही थी़
22 दिन पहले दी गयी थी लिखित सूचना, पर हिंदपीढ़ी थाना ने लापरवाही बरती
रांची : मेन रोड स्थित स्मोक मल्टी सर्विसेस द्वारा पैसे लेकर भागने की घटना शायद नहीं घटती, अगर हिंदपीढ़ी थाना तत्पर होकर काम करती. हिंदपीढ़ी थाना को लगभग 22 दिन पहले 29 जुलाई, 2019 को ही स्मोक मल्टी सर्विसेस के बारे में नन बैंकिंग अभिकर्त्ता एवं निवेशक सुरक्षा समिति के अध्यक्ष मो जावेद अख्तर ने लिखित सूचना दी थी.
इसमें साफ बताया गया था कि पिछले तीन माह से रोजगार का लालच देकर स्मोक मल्टी सर्विसेस द्वारा युवक-युवतियों से 1,950 रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस ली जा रही है. सभी को ठगने का काम किया जा रहा है. इस पर उचित कार्रवाई की जाये.
डेस्कटॉप व लैपटॉप भी किराये पर लिया था
स्मोक मल्टी सर्विसेस द्वारा अपने कार्यालय के लिए डेस्कटाॅप व लैपटॉप भी किराये पर लिया गया था. नेशनल कंप्यूटर सॉल्यूशन के फैजल अहमद ने कहा कि स्मोक मल्टी द्वारा चार डेस्कटॉप व चार लैपटॉप किराये पर लिया गया था. 1,000 रुपये प्रति माह कंप्यूटर के हिसाब से किराया तय था. मेरा डेस्कटॉप व लैपटॉप भी नहीं मिल पाया है.
लगभग दो माह पहले ज्वाइन किया था. उस समय 3,000 रुपये लिया गया था. काम के एवज में एक भी पैसा वापस नहीं मिल पाया है.
यास्मीन परवीन
दो महीने पहले मैंने ज्वाइन किया था. उस समय 2,000 रुपये लिया गया था. मुझे एक भी पैसा नहीं मिल पाया है. सारा पैसा डूब गया.
अरबाज अंसारी
शुरुआत में 1,950 रुपये लिया गया. 18 जुलाई को फिर बुलाया गया. लेकिन इसके बाद हर दिन पैसा नहीं देने के बहाने बनाये जाने लगे.
जयंती शर्मा
भाजपा उपाध्यक्ष की किरायेदार थी स्मोक कंपनी
भाजपा उपाध्यक्ष ने कहा कि स्मोक कंपनी के संचालक कुमार साेनू ने मुझसे छह अगस्त को मकान किराये पर लिया था़ उसका आधार कार्ड व पैन कार्ड की फोटो कॉपी मैंने ली थी़ इसकी जानकारी हिंदपीढ़ी पुलिस को भी दी गयी थी. इसके अलावा हमारा कंपनी से कोई संबंध नहीं है.
हैंडराइटिंग सुधारने की स्कीम बता कर अभ्यर्थियों को झांसे में लिया
अभ्यर्थियों ने बताया कि कंपनी ने एक विज्ञापन अखबार में निकाला था और विभिन्न जगहों पर विज्ञापन का पंपलेट साटा था. इसमें कहा गया था कि 142 पेज लिखने पर अभ्यर्थियों को 3000 रुपये दिये जायेंगे. यह योजना दो प्रकार की थी. एक साप्ताहिक व दूसरा महीने भर का.
इसके लिए 1950 रुपये लेकर अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन कराया गया था. कंपनी का कहना था कि सरकार की एक स्कीम आयी है. युवा व अन्य लोग दिन भर मोबाइल में लगे रहते हैं, इसलिए उनकी हैंडराइटिंग खराब हो गयी है़ युवाओं की हैंडराइटिंग सुधारने के लिए कंपनी ने 142 पेज लिखने पर 3000 रुपये देने का प्रलोभन दिया था.
कई लोगाें से रजिस्ट्रेशन के नाम पर 2500 रुपये भी लिये गये
अभ्यर्थियों ने बताया कि कई लोगों से रजिस्ट्रेशन के नाम पर 2500 रुपये भी लिये गये. उनसे कहा गया कि हर नये सदस्यों को जोड़ने पर अलग से 500 रुपये दिये जायेंगे. विश्वास में लेने के लिए कुछ लोगाें को पहली बार पैसे दिये भी गये. इसलिए किसी को यह अाभास नहीं हुआ कि कंपनी पैसा लेकर फरार हो जायेगी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें