झारखंड चेंबर चुनाव के लिए नामांकन आज से

रांची : झारखंड चेंबर चुनाव के लिए नामांकन बुधवार से भरे जायेंगे. सुबह 11 बजे से शाम सात बजे तक नामांकन फाॅर्म जमा लिया जायेगा. 24 अगस्त की शाम चार बजे तक नामांकन फॉर्म भरा जा सकता है. मुख्य चुनाव पदाधिकारी विष्णु बुधिया और को-चेयरमैन पवन शर्मा ने कहा कि चुनावी उम्मीदवार नामांकन फॉर्म में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2019 7:19 AM
रांची : झारखंड चेंबर चुनाव के लिए नामांकन बुधवार से भरे जायेंगे. सुबह 11 बजे से शाम सात बजे तक नामांकन फाॅर्म जमा लिया जायेगा. 24 अगस्त की शाम चार बजे तक नामांकन फॉर्म भरा जा सकता है. मुख्य चुनाव पदाधिकारी विष्णु बुधिया और को-चेयरमैन पवन शर्मा ने कहा कि चुनावी उम्मीदवार नामांकन फॉर्म में अपना डीन नंबर (डायरेक्टर आइडेंटिफिकेशन नंबर) अवश्य भरें.
बिना डीन नंबर के नामांकन फॉर्म रद्द कर दिया जायेगा. चेंबर की वार्षिक आमसभा सात सितंबर को दोपहर दो बजे से चेंबर भवन में होगी. मुख्य अतिथि केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर रहेंगे. वहीं, आठ सितंबर को सुबह नौ से शाम छह बजे तक हरमू रोड स्थित मारवाड़ी भवन में चुनाव होगा

Next Article

Exit mobile version