रांची : प्राथमिकी होने के बाद भी गिरफ्तार नहीं हुए आरोपी

रांची : सरकार के विशेष सचिव रमाकांत सिंह ने जनसंवाद की साप्ताहिक समीक्षा के दौरान डायन बिसाही जैसे अंधविश्वास से जुड़े आपराधिक मामलों पर रोक लगाने के लिए त्वरित कार्रवाई की जरूरत बतायी. गिरिडीह के बेंगाबाद थाना की एक महिला ने डायन होने का आरोप लगाकर प्रताड़ित करने की शिकायत की थी. मामले में एफआइआर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2019 8:20 AM

रांची : सरकार के विशेष सचिव रमाकांत सिंह ने जनसंवाद की साप्ताहिक समीक्षा के दौरान डायन बिसाही जैसे अंधविश्वास से जुड़े आपराधिक मामलों पर रोक लगाने के लिए त्वरित कार्रवाई की जरूरत बतायी. गिरिडीह के बेंगाबाद थाना की एक महिला ने डायन होने का आरोप लगाकर प्रताड़ित करने की शिकायत की थी. मामले में एफआइआर के बाद भी अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. समीक्षा में उपस्थित डीजीपी के एआइजी शम्स तबरेज ने गिरिडीह डीएसपी को मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में संलिप्त सभी अभियुक्तों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिये.

पूर्वी-सिंहभूम के पटमदा प्रखंड अंतर्गत इंद्राटांड़ गांव में सोलर पंप की 15 दिनों में मरम्मत करने, गृह रक्षा वाहिनी, मेदिनीनगर (सीजीएम आवास) में गार्ड के पद पर प्रतिनियुक्त पलामू के भगवान सिंह का एक महीने में बकाया मानदेय का भुगतान सुनिश्चित कराने, लोहरदगा की सीमा देवी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, भंडरा में सफाईकर्मी के रूप में किये गये कार्य का 15 दिनों में भुगतान करने का निर्देश दिया गया़

Next Article

Exit mobile version