Advertisement
रांची : बर्धमान स्टेशन पर मिले सीसीएल के लापता मैनेजर
रांची : दरभंगा हाउस सीसीएल के सीनियर मैनेजर (माइनिंग) तापस गुप्ता लापता होने के बाद मंगलवार को बर्धमान स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर मिले. उन्होंने मंगलवार को दिन के करीब एक बजे पत्नी दुला गुप्ता को फोन कर बर्धमान स्टेशन में होने की जानकारी दी. इसके बाद उनकी पत्नी ने पुलिस अधिकारियों से संपर्क […]
रांची : दरभंगा हाउस सीसीएल के सीनियर मैनेजर (माइनिंग) तापस गुप्ता लापता होने के बाद मंगलवार को बर्धमान स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर मिले.
उन्होंने मंगलवार को दिन के करीब एक बजे पत्नी दुला गुप्ता को फोन कर बर्धमान स्टेशन में होने की जानकारी दी. इसके बाद उनकी पत्नी ने पुलिस अधिकारियों से संपर्क किया. रांची से पुलिस अधिकारियों ने बर्धमान जीआरपी से संपर्क किया. फिर उन्हें सुरक्षित बरामद कर लिया गया. मिलने की जानकारी मिलने के बाद उनके परिवार के सदस्य उन्हें लाने के लिए बर्धमान के लिए रवाना हो गये हैं.
दुला गुप्ता की बहन मधुपर्णा राय मित्रा के अनुसार तापस गुप्ता बर्धमान कैसे पहुंचे, इसके बारे में उन्हें कुछ भी जानकारी नहीं है. रांची लौटने के बाद पुलिस अधिकारी उनसे मामले की जानकारी ले सकते हैं. तापस गुप्ता को दुर्गापुर से धनबाद होते हुए उनके परिवार के लोग रांची लेकर आ रहे हैं.
जानकारी के अनुसार वर्द्धमान कंपाउंड स्थित सुषमा पैलेस निवासी तापस गुप्ता के लापता होने के संबंध में लालपुर थाना में 17 अगस्त को उनकी पत्नी ने शिकायत दर्ज करायी थी. दुला गुप्ता ने पुलिस को जानकारी दी थी कि उनके पति 16 अगस्त की सुबह 10 बजे घर से ऑफिस जाने के लिए निकले थे.
वह अपने अॉफिस भी गये. लेकिन 17 अगस्त को दिन के 1.30 बजे तक घर नहीं आये. उनका मोबाइल नंबर भी 16 अगस्त की सुबह 11.30 बजे से बंद है. दुला गुप्ता ने पुलिस को यह भी जानकारी दी थी वह पिछले छह माह से बीमार थे. इस वजह से ऑफिस नहीं जा रहे थे. वह लापता होने वाले दिन ही अपने ऑफिस गये थे.
उनके लापता होने का स्थान दरभंगा हाउस होने के कारण लालपुर पुलिस ने बाद में मामले को कोतवाली पुलिस को ट्रांसफर कर दिया था. पुलिस ने उनके बारे में पता लगाने के लिए उनके मोबाइल का लास्ट लोकेशन और सीडीआर भी निकाला था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement