सिकिदिरी हाइडल से बिजली उत्पादन शुरू
रांची/सिकिदिरी : स्वर्णरेखा जल विद्युत परियोजना सिकिदिरी हाइडल से मंगलवार को उत्पादन शुरू हो गया. इसकी एक यूनिट चालू की गयी है. इससे 30 मेगावाट उत्पादन हो रहा था. इसके पूर्व मंगलवार को परियोजना के यूनिट दो में ब्लैक मॉक टेस्ट किया गया, जो सफलता पूर्वक पूर्ण हुआ. इस टेस्ट में हटिया-नामकुम और आइपीएल फीडर […]
रांची/सिकिदिरी : स्वर्णरेखा जल विद्युत परियोजना सिकिदिरी हाइडल से मंगलवार को उत्पादन शुरू हो गया. इसकी एक यूनिट चालू की गयी है. इससे 30 मेगावाट उत्पादन हो रहा था. इसके पूर्व मंगलवार को परियोजना के यूनिट दो में ब्लैक मॉक टेस्ट किया गया, जो सफलता पूर्वक पूर्ण हुआ. इस टेस्ट में हटिया-नामकुम और आइपीएल फीडर को बंद कराया गया.
उसके बाद परियोजना के शक्ति गृह दो में डीजी सेेट चलाकर बिजली उत्पादन शुरू किया गया. उसके बाद एक-एक करके हटिया, नामकुम व आइपीएल सब स्टेशन को बिजली उपलब्ध करायी गयी. इस टेस्ट में परियोजना प्रबंधक विद्यासागर सिंह, उप महाप्रबंधक शैलेश प्रकाश व वरीय प्रबंधक मौजूद थे.