Advertisement
रांची : टैरिफ बढ़ा और उपभोक्ता भी बढ़े, राजस्व क्यों नहीं
सीएमडी ने जीएम से मांगा स्पष्टीकरण रांची : रांची एरिया बोर्ड में पिछले तीन माह से बिजली के राजस्व में गिरावट आयी है. इस मामले को लेकर ऊर्जा सचिव सह झारखंड ऊर्जा विकास निगम की सीएमडी वंदनना डाडेल ने रांची एरिया बोर्ड के जीएम संजय कुमार से स्पष्टीकरण मांगा है. उन्होंने लिखा है कि पिछले […]
सीएमडी ने जीएम से मांगा स्पष्टीकरण
रांची : रांची एरिया बोर्ड में पिछले तीन माह से बिजली के राजस्व में गिरावट आयी है. इस मामले को लेकर ऊर्जा सचिव सह झारखंड ऊर्जा विकास निगम की सीएमडी वंदनना डाडेल ने रांची एरिया बोर्ड के जीएम संजय कुमार से स्पष्टीकरण मांगा है.
उन्होंने लिखा है कि पिछले तीन महीने के ट्रेंड से रांची में राजस्व वसूली या तो स्थिर है या कम हो रही है. जबकि बिजली की टैरिफ बढ़ा है, उपभोक्ताओं की संख्या भी बढ़ी है.
उन्होंने लिखा है कि जून में 992.21 लाख, जुलाई में 1394.77 लाख और अगस्त में अब तक 1022.11 लाख रुपये राजस्व की वसूली हो सकी है. सीएमडी ने जीएम को लिखा है कि राजस्व वसूली और घाटा के लिए आप जिम्मेदार हैं. राजस्व घटने का कारण बताते हुए स्पष्टीकरण दें. साथ ही यह सुनिश्चित करें कि अगले माह से राजस्व वसूली में इजाफा हो. जीएम को इसके लिए विस्तृत प्लान बनाने का निर्देश भी दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement