रांची : जहां ज्यादा उड़ता है फ्यूज और लो वोल्टेज की है समस्या, बदलेंगे वहां के ट्रांसफार्मर

हफ्ते भर में सभी 63 केवी के ट्रांसफार्मरों को 100 केवी से रिप्लेस किया जायेगा रांची : राजधानी के उन मोहल्लों की पहचान कर ली गयी है, जहां लो वोल्टेज और फ्यूज उड़ने की सर्वाधिक शिकायतें दर्ज होती हैं. इन इलाकों के सभी छोटे ट्रांसफार्मरों को 100 केवी में बदलने का फरमान जारी हो गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2019 8:57 AM
हफ्ते भर में सभी 63 केवी के ट्रांसफार्मरों को 100 केवी से रिप्लेस किया जायेगा
रांची : राजधानी के उन मोहल्लों की पहचान कर ली गयी है, जहां लो वोल्टेज और फ्यूज उड़ने की सर्वाधिक शिकायतें दर्ज होती हैं. इन इलाकों के सभी छोटे ट्रांसफार्मरों को 100 केवी में बदलने का फरमान जारी हो गया है. इसके लिए अधीक्षण अभियंता के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय बैठक बुलायी गयी, जहां एक सप्ताह के भीतर सभी 63 केवी के ट्रांसफार्मरों को उच्च क्षमता वाले ट्रांसफार्मरों में बदलने के आदेश जारी हुए.
योजना के तहत पहले चरण में अलग-अलग जरूरत के हिसाब से अतिरिक्त बड़े बिजली के ट्रांसफार्मर लगाये जायेंगे और इन ट्रांसफार्मरों को लोड देकर जल्द चालू कर दिया जायेगा.
बैठक के दौरान अधिकारियों को क्षेत्र के हिसाब से बिल वसूलने और ग्राहकों की डाेर स्टेप समस्याओं को सुनने का लक्ष्य दिया गया. रातू रोड, रातू चट्टी और मांडर इलाके में 11 करोड़ की वसूली का लक्ष्य रखा गया है. इसके अलावा एक लाख से ज्यादा बकाया वाले उपभोक्ताओं के एक सप्ताह के अंदर लाइन काटने के निर्देश दिये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version