21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : तीन नये मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए काउंसेलिंग

रांची : झारखंड के तीन नये मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए 23 अगस्त से काउंसेलिंग शुरू होगी. हजारीबाग, पलामू और दुमका मेडिकल कॉलेज में दाखिले के लिए झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद द्वारा 23, 24 व 25 अगस्त को तीन विशेष काउंसेलिंग का आयोजन किया गया है. नीट पास वैसे छात्र, जिन्हें अब […]

रांची : झारखंड के तीन नये मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए 23 अगस्त से काउंसेलिंग शुरू होगी. हजारीबाग, पलामू और दुमका मेडिकल कॉलेज में दाखिले के लिए झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद द्वारा 23, 24 व 25 अगस्त को तीन विशेष काउंसेलिंग का आयोजन किया गया है.
नीट पास वैसे छात्र, जिन्हें अब तक कहीं दाखिला नहीं मिला है, उनके लिए यह एक मौका है. इच्छुक प्रतिभागियों से 23 से 25 अगस्त के बीच अॉनलाइन आवेदन मांगा गया है. अन्य शर्तें पूर्व की तरह ही रहेंगी. परीक्षा पर्षद द्वारा इसकी सूचना जारी कर दी गयी है. मेरिट लिस्ट 27 अगस्त को जारी की जायेगी. कॉलेज का अॉप्शन 29 अगस्त तक लिया जा सकता है. 30 अगस्त को सीट का आवंटन होगा.
100-100 सीटें हैं तीनों मेडिकल कॉलेजों में : स्वास्थ्य विभाग की ओर से 21 अगस्त को नीट 2019 परीक्षाफल के आधार पर एमबीबीएस में नामांकन के लिए अनुशंसा भेजी गयी थी. तीनों मेडिकल कॉलेजों में 100-100 सीटें हैं.
इसमें 15 प्रतिशत सीटें केंद्रीय कोटे की हैं. शेष 85 फीसदी सीटें राज्य के छात्रों के लिए हैं. प्रत्येक कॉलेज में 34-34 सीटें अनारक्षित श्रेणी, आठ-आठ सीटें इकोनॉमिक वीकर सेक्शन के लिए, नौ-नौ सीटें एससी के लिए, 22-22 सीटें एसटी के लिए, सात-सात सीटें बीसी-वन के लिए और पांच-पांच सीटें बीसी टू के लिए आरक्षित हैं.
राज्य सरकार ने अपने तय लक्ष्य को समय पर साध लिया और तीनों नये मेडिकल कॉलेज में नामांकन प्रक्रिया आरंभ हो गई. नामांकन लेने वाले सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं.
रघुवर दास, मुख्यमंत्री

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें