प्रखंड के 132071 मतदाता करेंगे वोट

97 मतदान केंद्र बनाये गये

By Prabhat Khabar News Desk | November 11, 2024 6:29 PM
an image

रातू. हटिया विधानसभा सीट के चुनाव में रातू प्रखंड के 1 लाख 32 हजार 71 मतदाता 13 नवंबर को अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. इसमें 52 हजार 466 महिलाएं हैं. पुरुष मतदाताओं की संख्या 50 हजार 866 है. इसके लिए 97 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इसमें 62 संवेदनशील और शेष सामान्य हैं. 11 सेक्टरों में प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट पोलिंग पार्टी को केंद्र तक लाने और ले जाने के अलावा मतदान शुरू कराने व इवीएम की देखरेख करेंगे. उन्हें न्यूनतम छह और अधिकतम 10 से 11 बूथ की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. मतदान सुबह सात बजे से शुरू होगा, जो शाम पांच बजे तक चलेगा. इस बार जिला में कंट्रोल रूम बनाये गये हैं. उक्त जानकारी बीडीओ सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार चौरसिया ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version