रांची : पार्किंग शुल्क आधा करने और मेन रोड में ई-रिक्शा के बैन पर फैसला 26 को

रांची : अपर नगर आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद की अध्यक्षता में मार्ग तकनीकी समिति की बैठक 26 अगस्त को होगी. इसमें पार्किंग शुल्क में कटौती, मेन रोड में ई-रिक्शा बैन करने, अपर बाजार की सड़कों को वन-वे करने और ट्रैफिक नियमों को सख्ती से लागू करने पर ठोस निर्णय लिये जायेंगे. गौरतलब है कि राजधानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2019 9:14 AM
रांची : अपर नगर आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद की अध्यक्षता में मार्ग तकनीकी समिति की बैठक 26 अगस्त को होगी. इसमें पार्किंग शुल्क में कटौती, मेन रोड में ई-रिक्शा बैन करने, अपर बाजार की सड़कों को वन-वे करने और ट्रैफिक नियमों को सख्ती से लागू करने पर ठोस निर्णय लिये जायेंगे.
गौरतलब है कि राजधानी में नगर निगम द्वारा बंदोबस्त किये गये पार्किंग स्थलों पर दोपहिया वाहनों से 10 रुपये प्रति घंटा और चारपहिया वाहनों से 40 रुपये प्रति घंटा की दर से पार्किंग शुल्क वसूला जा रहा है.
मार्ग तकनीकी समिति की बैठक में पार्किंग शुल्क की कटौती के प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाती है, तो पार्किंग में मनमानी वसूली से शहरवासियों को राहत मिल जायेगी.
ई-रिक्शा से कराह रहा है मेन रोड : मेन रोड में चलने के लिए निगम ने 64 ई-रिक्शा को परमिट दिया है. जबकि यहां प्रतिदिन यहां 500 से अधिक ई-रिक्शा चलते हैं. इस कारण इस सड़क पर सुबह नौ बजे से देर रात तक जाम लगा रहात है. नगर निगम की मेन रोड में पूरी तरह से ई-रिक्शा को बैन कर बसें चलाने की योजना बना रहा है.
झारखंड चेंबर चुनाव कार्यकारिणी सदस्य के लिए 22 नामांकन
रांची : झारखंड चेंबर चुनाव को लेकर नामांकन के दूसरे दिन गुरुवार को कार्यकारिणी सदस्य के लिए कुल 22 नामांकन पत्र जमा किये गये. इसी प्रकार दो नामांकन क्षेत्रीय उपाध्यक्ष के लिए जमा किये गये. चुनाव के को-चेयरमैन पवन शर्मा ने कहा कि दो दिनों में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष के लिए कुल छह नामांकन और अब कुल मिला कर कार्यकारिणी सदस्य के लिए 22 नामांकन पत्र जमा हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version