वर्षांत तक रांची को आधा दर्जन नये भवनों की सौगात
रांची : 2019 के अंत तक झारखंड अरबन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट लिमिटेड (जुडको) राजधानी को आधा दर्जन से अधिक नये भवनों की सौगात देने की तैयारी कर रहा है. जुडको द्वारा शुरू की गयी कई योजनाएं लगभग पूरी हो चुकी हैं, जिन्हें अगले कुछ महीनों में राज्य सरकार को हैंडओवर कर दिया जायेगा. जुडको की निर्माण […]
रांची : 2019 के अंत तक झारखंड अरबन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट लिमिटेड (जुडको) राजधानी को आधा दर्जन से अधिक नये भवनों की सौगात देने की तैयारी कर रहा है.
जुडको द्वारा शुरू की गयी कई योजनाएं लगभग पूरी हो चुकी हैं, जिन्हें अगले कुछ महीनों में राज्य सरकार को हैंडओवर कर दिया जायेगा. जुडको की निर्माण योजनाओं में जुपमा, नगर निगम भवन, बिरसा मुंडा संग्रहालय समेत अन्य निर्माण शामिल हैं. जुडको इस साल अब तक दो योजनाओं को पूरा कर चुका है. इनमें से हज हाउस को हैंडओवर किया जा चुका है. जबकि, हरमू नदी के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण का कार्य लगभग पूरा हो चुका है.
15 नवंबर को हो सकता है बिरसा स्मृति पार्क का उदघाटन : ऐतिहासिक पुराना जेल परिसर को भगवान बिरसा मुंडा स्मृति पार्क के रूप में परिवर्तित करने का काम लगभग पूरा हो चुका है. पार्क के फेज-1 का काम प्रगति पर है. वहीं, बिरसा मुंडा संग्रहालय का काम भी जारी है.
मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार 15 नवंबर को पार्क का आमलोगों के लिए खोला जाना संभावित है.
दुर्गा पूजा तक कई योजनाओं को पूरा करने की कोशिश
जुडको की कई योजनाओं को दुर्गा पूजा के पहले पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है. इनमें करमटोली तालाब का जीर्णोद्धार, नगर निगम भवन व स्मार्ट रोड नंबर-1 और 2 प्रमुख हैं. अगर दुर्गा पूजा से पहले स्मार्ट रोड का काम पूरा नहीं होता है, तो इस स्थिति में भी इसे आमलोगों की सहूलियत के लिए कुछ दूरी तक तैयार करने की कोशिश की जा रही है.
जुडको की परियोजनाएं
परियोजना लागत (करोड़ रुपये में)
बिरसा स्मृति पार्क (फेज-1) 53.3
बिरसा मुंडा स्मृति पार्क (फेज-2) 62.49
बिरसा मुंडा संग्रहालय 21.41
अर्बन प्लानिंग मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट 107.58
नगर निगम भवन 31.43
करमटोली तालाब 10.19
रवींद्र भवन 165.43