रांची : एकरा मस्जिद के बाहर दूसरे जुमे को भी सड़क पर नहीं पढ़ी गयी नमाज

रांची : एकरा मस्जिद के बाहर सड़क पर दूसरे जुमा भी नमाज नही पढ़ी गयी. जुमा की तकरीर में मौलाना डाॅ ओबैदुल्लाह कासमी ने मस्जिद के बाहर सड़क पर नमाज नहीं पढ़ने की गुजारिश की, जिसे सड़क पर नमाज पढ़नेवालों ने सहजता से मान लिया. मेन रोड राहगीरों के लिए बिल्कुल खुला रहा. डॉ कासमी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2019 8:07 AM
रांची : एकरा मस्जिद के बाहर सड़क पर दूसरे जुमा भी नमाज नही पढ़ी गयी. जुमा की तकरीर में मौलाना डाॅ ओबैदुल्लाह कासमी ने मस्जिद के बाहर सड़क पर नमाज नहीं पढ़ने की गुजारिश की, जिसे सड़क पर नमाज पढ़नेवालों ने सहजता से मान लिया. मेन रोड राहगीरों के लिए बिल्कुल खुला रहा.
डॉ कासमी ने कहा कि बाहर सड़क पर नमाज नहीं पढ़ने की अपील करने का फैसला उनका और मस्जिद कमेटी का था. यह फैसला किसी के डर या किसी प्रशासनिक या राजनीतिक दबाव में आ कर नहीं लिया गया. इस शुक्रवार को भी मस्जिद कमेटी के नौजवान सड़क पर खड़े रह कर लोगों से प्रेम से सड़क पर नमाज न पढ़ने की गुजारिश करते रहे, जिसे लोगों ने बिना किसी विरोध के मान लिया.
मौलाना डॉ कासमी ने बताया कि मस्जिद के विस्तार के लिए बगल की जमीन ले ली गयी है. जुमा के वक्त सहयोग देनेवालों में मो शकील, मो फहीम, एजाज गद्दी, फिरोज हैदरी, मो शमीम उर्फ पप्पू , सरवर खान, मो समीउल्लाह उर्फ कल्लू, मो परवेज, मो साजिद उमर, मोहम्मद अली व अन्य नौजवान शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version