रांची : गुणवत्तावाले उत्पाद का ही करें प्रयोग : सीपी सिंह
एसोचैम का नेशनल समिट सह पुरस्कार वितरण समारोह प्रतिस्पर्द्धा के बाजार में क्वालिटी प्रोडक्ट देना कंपनियों के लिए चुनौती रांची : गुणवत्तावाले उत्पादों का ही प्रयोग करें. स्वास्थ्य के साथ कभी भी समझौता नहीं करें. यह बात नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने शुक्रवार को होटल बीएनआर चाणक्या में कही. श्री सिंह एसोचैम के तत्वावधान […]
एसोचैम का नेशनल समिट सह पुरस्कार वितरण समारोह
प्रतिस्पर्द्धा के बाजार में क्वालिटी प्रोडक्ट देना कंपनियों के लिए चुनौती
रांची : गुणवत्तावाले उत्पादों का ही प्रयोग करें. स्वास्थ्य के साथ कभी भी समझौता नहीं करें. यह बात नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने शुक्रवार को होटल बीएनआर चाणक्या में कही. श्री सिंह एसोचैम के तत्वावधान में खाद्य, कृषि और डेयरी विषय पर आयोजित नेशनल समिट सह पुरस्कार वितरण समारोह में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि प्रतिस्पर्द्धा के बाजार में क्वालिटी प्रोडक्ट देना कंपनियों के लिए बड़ी चुनौती है. कंपनियों को गुणवत्तापूर्ण उत्पाद मुहैया कराने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए.
झारखंड में अपार संभावनाएं
कृषि विभाग के विशेष सचिव प्रदीप कुमार हजारी ने कहा कि झारखंड में मत्स्य, गव्य, ऑर्गेनिक फार्मिंग, वेजिटेबल प्रोसेसिंग और वेजिटेबल एक्सपोर्ट के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं. झारखंड में कृषि के क्षेत्र में निवेश का आंकड़ा बढ़ रहा है. निवेश का आंकड़ा ऑर्गनाइज्ड होने से काफी लाभ मिलता है.
40 प्रतिशत फसलों का उत्पादन हो रहा है बेकार
झारखंड राय विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार पीयूष रंजन ने कहा कि देश में लगभग 40 प्रतिशत फसलों का उत्पादन बेकार हो रहा है. यही स्थिति लगभग झारखंड की है.
परिवहन और फील्ड से लेकर मार्केट तक सही चेन नहीं होने के कारण यह परेशानी हो रही है. एम्वे इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट सीबी चक्रवर्ती ने कहा कि भारत में डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री का बाजार लगभग 8,000 करोड़ रुपये का है. केंद्रीय गाइडलाइन है, लेकिन झारखंड में इस इंडस्ट्री का गाइडलाइन नहीं होने से परेशानी हो रही है. डॉ मनोज मुरारका ने कहा कि खाद्य तेल उभरता हुआ सेक्टर है. झारखंड में छोटी-छोटी मिलें लगायी जा सकती हैं.
तकनीकी सत्र की अध्यक्षता नयी दिल्ली के फोर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के निदेशक डॉ जितेंद्र दास ने किया. इसके पूर्व स्वागत भाषण एसोचैम के क्षेत्रीय निदेशक भरत जायसवाल ने दिया. मौके पर विधायक नवीन जायसवाल, विधायक डॉ जीतूचरण राम, एमिटी विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डॉ.आरके झा, डीपीएस के प्राचार्य डॉ राम सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.
इन्हें सम्मानित िकया गया
समारोह में मणिशंकर आॅयल, एम्वे इंडिया और एचआर फूड प्रोसेसिंग को पुरस्कृत किया गया. कंपनियों के प्रतिनिधियों को नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया.