रांची : सेक्टर-2 में सीवरेज जाम महीने भर से लोग परेशान

रांची : एचइसी सेक्टर-2 स्थित आवासीय परिसर में सीवरेज जाम होने से लोग परेशान हैं. इनका कहना है कि करीब महीने भर से इस समस्या की शिकायत की जा रही है, लेकिन इसका समाधान नहीं हो रहा है. जानकारी के अनुसार बड़ा इलाका होने के कारण एचइसी प्रबंधन ने सेक्टर-2 को चार जोन में बांटा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2019 8:38 AM
रांची : एचइसी सेक्टर-2 स्थित आवासीय परिसर में सीवरेज जाम होने से लोग परेशान हैं. इनका कहना है कि करीब महीने भर से इस समस्या की शिकायत की जा रही है, लेकिन इसका समाधान नहीं हो रहा है.
जानकारी के अनुसार बड़ा इलाका होने के कारण एचइसी प्रबंधन ने सेक्टर-2 को चार जोन में बांटा है. मेटेनेंस विभाग के कर्मचारी कहते हैं कि वर्तमान में 69 क्वार्टरों में सीवरेज जाम होने की शिकायत मिली है.
स्वीपर की कमी के कारण शिकायत दूर करने में समय लग रहा है. वहीं, अधिकांश लोगों ने चहारदीवारी बनवा कर स्वीपर के जाने का रास्ता बंद कर दिया है, जिससे स्वीपरों को सफाई करने में परेशानी हो रही है. एचइसी के अधिकारी ने बताया कि सेक्टर-2 में आठ स्वीपर की जरूरत है, ताकि हर जोन में दो स्वीपर को भेजा जा सके. वर्तमान में मात्र पांच स्वीपर हैं. इनमें से भी एक-दो स्वीपर छुट्टी पर ही रहते हैं.
कहां-कहां है परेशानी : सेक्टर-1 स्थित बी टाइप आवास संख्या एक से आठ तक सीवरेज जाम है. सेक्टर-2 के सीडी आवास संख्या एक से 49 तक सीवरेज सिस्टम जाम है. राजेंद्र भवन के पीछे बी टाइप आवास संख्या 205 से 272 तक सीवरेज जाम की समस्या है. इसके अलावा सीडी आवास संख्या 367, ओएचसी सीडी-566, सीडी 787, 788, सीडी 817, 818 सहित कई क्वार्टरों का भी सीवरेज जाम है.

Next Article

Exit mobile version