रांची : खादगढ़ा में आपसी विवाद में जानलेवा हमला, तीन गये जेल
रांची : सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के रातू रोड खादगढ़ा में बने आवास में आपसी विवाद में महेश साव पर जानलेवा हमला करने के आरोपी अर्जुन राम, राहुल राम व करण राम को सुखदेवनगर पुलिस ने जेल भेेज दिया. इस संबंध में महेश साव की पत्नी कुंती देवी ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसमें कहा गया […]
रांची : सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के रातू रोड खादगढ़ा में बने आवास में आपसी विवाद में महेश साव पर जानलेवा हमला करने के आरोपी अर्जुन राम, राहुल राम व करण राम को सुखदेवनगर पुलिस ने जेल भेेज दिया. इस संबंध में महेश साव की पत्नी कुंती देवी ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसमें कहा गया कि पानी को लेकर मामूली विवाद के बाद आरोपियों ने चाकू व भुजाली से गर्दन व सिर पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.
जब वे गिर गये, तो करण राम व राहुल राम ने लाठी-डंडा से भी वार कर दिया. घटना 19 अगस्त के मध्य रात्रि की है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने महेश साव को सदर अस्पताल भेजा. वहां से स्थिति गंभीर होने के कारण उसे रिम्स भेज दिया गया. इधर, अपने बचाव में अर्जुन राम की पत्नी रोशनी देवी ने महेश साव के खिलाफ एसटी-एससी थाना में छेड़छाड़ का आवेदन दिया है़