रांची : खाना देने गये जोमैटो के डिलिवरी ब्वॉय से मारपीट

मोबाइल, पर्स सहित 4500 रुपये भी छीने युवक की लिखित शिकायत पर सदर थाना में मामला दर्ज रांची : खाना पहुंचाने गये जोमैटो के डिलिवरी ब्वॉय से गुरुवार की रात पांच-छह युवकों ने मारपीट की. साथ ही उसका मोबाइल, पर्स सहित 4500 रुपये छीन लिये. मामले में शुक्रवार को जोमैटो के डिलिवरी ब्वॉय दिनेश कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2019 9:01 AM
मोबाइल, पर्स सहित 4500 रुपये भी छीने
युवक की लिखित शिकायत पर सदर थाना में मामला दर्ज
रांची : खाना पहुंचाने गये जोमैटो के डिलिवरी ब्वॉय से गुरुवार की रात पांच-छह युवकों ने मारपीट की. साथ ही उसका मोबाइल, पर्स सहित 4500 रुपये छीन लिये.
मामले में शुक्रवार को जोमैटो के डिलिवरी ब्वॉय दिनेश कुमार साव की शिकायत पर सदर थाना में मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. दिनेश कुमार साव ने बताया कि वह मूल रूप से हजारीबाग जिला के विष्णुगढ़ थाना का रहनेवाला है और वर्तमान में कोकर आदर्श नगर में रहता है.
बुधवार की रात एक ग्राहक ने जोमैटो के जरिये पंजाबी किचन से खाना ऑर्डर किया था. रात के करीब 9.30 बजे दिनेश साव खाना लेकर खिजूर टोला, हनुमान मंदिर के पास पहुंचा. ऑर्डर करनेवाले दिनेश साव ने खाना लेकर उसे पैसे भी नहीं दिये. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गयी. दिनेश ने बताया कि वह मारपीट करनेवाले युवकों का नाम और पता नहीं जानता है

Next Article

Exit mobile version