रांची : डीसी चांडिल, राज स्पोर्ट्स जीते

डॉ रामदयाल मुंडा चैलेंज ट्रॉफी फुटबॉल शुरू केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने किया टूर्नामेंट का उदघाटन रांची : मोरहाबादी के रांची कॉलेज मैदान में शुक्रवार को पद्मश्री डॉ रामदयाल मुंडा चैलेंज ट्रॉफी फुटबॉल प्रतियोगिता का उदघाटन मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने किया. उदघाटन मुकाबले में डीसी चांडिल ने हेहल स्पोर्टिंग को टाइब्रेकर में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2019 9:03 AM
डॉ रामदयाल मुंडा चैलेंज ट्रॉफी फुटबॉल शुरू
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने किया टूर्नामेंट का उदघाटन
रांची : मोरहाबादी के रांची कॉलेज मैदान में शुक्रवार को पद्मश्री डॉ रामदयाल मुंडा चैलेंज ट्रॉफी फुटबॉल प्रतियोगिता का उदघाटन मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने किया. उदघाटन मुकाबले में डीसी चांडिल ने हेहल स्पोर्टिंग को टाइब्रेकर में 7-5 से हराया. मौके पर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि के कुलपति डॉ एसएन मुंडा, साइनाथ विवि के प्रति कुलपति एसपी अग्रवाल, मारवाडी कॉलेज के प्राचार्य डॉ यूसी मेहता, आजसू के देवशरण भगत, रमेंद्र कुमार, अरविंद कुमार मौजूद थे.
राज स्पोर्ट्स और नव झारखंड क्लब बहूबाजार के बीच खेला गया दिन का दूसरा मैच ड्रॉ रहा. इसके बाद टाइब्रेकर में राज स्पोर्ट्स बुंडू की टीम 7-6 से विजयी हुई. पहले मैच में लक्ष्मण सरदार को और दूसरे मैच में संदीप कुमार महतो को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.
दिखा फैंस का जुनून
फुटबॉल की दीवानगी ऐसी थी कि लोग मैच शुरू होने से आधे घंटे पहले ही मैदान में जमने लगे थे. कोई मैदान के किनारे बैठ गया, तो कई लोग मैदान में बने पवेलियन की छत पर जाकर बैठ गये और पूरा मैच देखा. इस दौरान बारिश शुरू हो गयी, लेकिन छत पर बैठे लोगों का जोश कम नहीं हुआ.
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने भी बारिश में खुद ही छाता लेकर प्रतियोगिता का उदघाटन किया.

Next Article

Exit mobile version