13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रघुवर दास, अर्जुन मुंडा समेत झारखंड के नेताओं ने अरुण जेटली को दी श्रद्धांजलि

रांची : पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन से पूरा झारखंड मर्माहत है. मुख्यमंत्री से लेकर केंद्रीय मंत्री और विधायक तक उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर रहे हैं. मुख्यमंत्री रघुवर दास और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने जेटली के निधन को अपूरणीय क्षति बताया है. मुख्यमंत्री श्री दास ने अपने दो दिन (आज और […]

रांची : पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन से पूरा झारखंड मर्माहत है. मुख्यमंत्री से लेकर केंद्रीय मंत्री और विधायक तक उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर रहे हैं. मुख्यमंत्री रघुवर दास और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने जेटली के निधन को अपूरणीय क्षति बताया है. मुख्यमंत्री श्री दास ने अपने दो दिन (आज और कल) के सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है. 25 अगस्त, 2019 का उनका दुमका दौरा भी स्थगित कर दिया गया है.

श्री दास ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि अरुण जेटली के निधन से वह बेहद दुखी हैं. उन्होंने कहा, ‘आज हमारी पार्टी ने अपने परिवार के एक अभिन्न सदस्य को तो खो ही दिया, देश ने अपना एक प्रखर नेता खो दिया. अरुण जेटली जी के विचार सदैव हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे. उनकी शानदार भाषण शैली पक्ष और विपक्ष दोनों को मुग्ध करने की क्षमता रखती थी. देश के विकास में उनका योगदान सदैव याद किया जायेगा.’ रघुवर दास ने अपने शोक संदेश में आगे लिखा, ‘ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोक-संतप्त परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य व संबल प्रदान करें.’

भारतीय राजनीति को बड़ा नुकसान : अर्जुन मुंडा

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने भाजपा के वरिष्ठ नेता सह पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर कहा कि यह भारतीय राजनीति को बहुत बड़ा नुकसान है. वे करोड़ों भारतीयों के पसंदीदा राजनेता थे. उन्होंने वित्त मंत्री के पद पर रहते हुए कई ऐतिहासिक फैसले लिये. इस दुःख की घड़ी में हम सब उनके परिजनों के साथ हैं. भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें.’

मेधावी, वाकपटु एवं असाधारण अधिवक्ता थे जेटली : सरयू राय

झारखंड के खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने अरुण जेटली के निधन की खबर को ममर्माहत करने वाला बताया. उन्होंने कहा, ‘वे मेरे निजी मित्रों में थे. उनके साथ विगत 40 वर्षों का संबंध रहा है. अत्यंत मेधावी, वाकपटु एवं असाधारण प्रतिभाशाली अधिवक्ता थे. पशुपालन घोटाला का मामला सुप्रीम कोर्ट गया, तो उन्होंने न केवल हमारी तरफ से वकालत की, बल्कि अन्य वरिष्ठ वकीलों को भी इसके लिए तैयार किया. श्री जेटली का निधन मेरे लिए एक निजी क्षति है, जिसकी भरपाई आजीवन संभव नहीं है. ईश्वर पुण्य आत्मा को चिर शांति प्रदान करे एवं उनके परिजनों तथा मित्र मंडली को शोक सहन करने की शक्ति दे.’

जेटली के निधन से स्तब्ध हूं : सीपी सिंह

झारखंड के नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने अपने शोक संदेश में कहा, ‘हमारे मार्गदर्शक, भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन के समाचार से स्तब्ध हूं. आपका जाना देश के लिए और भाजपा के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें व दुःख की इस घड़ी में परिजनों और उनके समर्थकों को संबल प्रदान करें.’

जीएसटी लागू कर बनाया कीर्तिमान : महेश पोद्दार

राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष से लेकर भारत सरकार के मंत्री के तौर पर जेटली की उपलब्धियों की फेहरिस्त काफी लंबी है. मैं समझता हूं ‘एक देश, एक कर’ के सिद्धांत पर सफलतापूर्वक GST लागू कर उन्होंने जो कीर्तिमान कायम किया है, देश उसे भूल नहीं पायेगा. देश के पूर्व वित्त मंत्री एवं राज्यसभा में हमारा मार्गदर्शन करते रहे अरुण जेटली के निधन की सूचना से व्यथित हूं. उनके देहावसान से निर्मित शून्य की भरपाई संभव नहीं.’

दिल को गहरा आघात लगा : डॉ निशिकांत दुबे

सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने जेटली के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा, ‘पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री, हम सबके पथ प्रदर्शक, बड़े भाई के समान आदरणीय अरुण जेटली के निधन की खबर सुनकर दिल को गहरा आघात लगा. प्रभु जेटली जी की आत्मा को शांति प्रदान करें.’

हमने एक मार्गदर्शक खो दिया : अरुण कुमार बाउरी

झारखंड के खेल मंत्री अरुण कुमार बाउरी ने अपने शोक संदेश में लिखा, ‘पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन के समाचार से स्तब्ध हूं. हमने एक मार्गदर्शक खो दिया. आप हमारे दिलों में सदैव जीवित रहेंगे. दिवंगत आत्मा की शांति के लिए परमेश्वर से प्रार्थना करता हूं.’

शब्द नहीं है लिखने को : डॉ लुइस मरांडी

झारखंड की मंत्री डॉ लोइस मरांडी ने अपने ट्विटर पर अपने शोक संदेश में लिखा, ‘शब्द नहीं हैं लिखने को. पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली जी के निधन के समाचार से स्तब्ध हूं। हमने एक मार्गदर्शक खो दिया. दिवंगत आत्मा की शांति के लिए परमेश्वर से प्रार्थना करती हूं.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें