सैंपल फेल, 34 लाख बच्चों के बैग का टेंडर रद्द
रांची : राज्य के सरकारी विद्यालयों में पढ़नेवाले कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को स्कूल बैग मिलने में अभी और विलंब होगा. बच्चों को अब अक्तूबर तक बैग मिलने की संभावना है. बैग आपूर्ति के लिए जमा कपड़ा का सैंपल जांच में फेल हो गया, जिसके बाद परियोजना कमेटी ने टेंडर रद्द कर […]
रांची : राज्य के सरकारी विद्यालयों में पढ़नेवाले कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को स्कूल बैग मिलने में अभी और विलंब होगा. बच्चों को अब अक्तूबर तक बैग मिलने की संभावना है. बैग आपूर्ति के लिए जमा कपड़ा का सैंपल जांच में फेल हो गया, जिसके बाद परियोजना कमेटी ने टेंडर रद्द कर दिया.
राज्य शिक्षा परियोजना द्वारा फिर से टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. शिक्षा परियोजना द्वारा लगभग 34 लाख बच्चों को बैग देने के लिए जुलाई में निविदा आमंत्रित की गयी थी. 15 आपूर्तिकर्ताओं ने निविदा डाली थी. बैग आपूर्ति को लेकर खोले गये टेक्निकल बिड में आठ आपूर्तिकर्ताओं के कागजात सही नहीं पाये गये.
उनको टेंडर प्रक्रिया से अलग कर दिया गया. शेष सात आपूर्तिकर्ताओं की निविदा पर टेंडर कमेटी द्वारा विचार किया गया. सात में से दो आपूर्तिकर्ताओं ने बैग के दिये गये कपड़े के सैंपल की गुणवत्ता संबंधित रिपोर्ट जमा नहीं की थी. टेंडर कमेटी ने दोनों आपूर्तिकर्ताओं के कपड़े की गुणवत्ता जांच का निर्णय लिया.
- शिक्षा परियोजना ने करायी जांच सात में से एक आपूर्तिकर्ता का ही कपड़ा सही मिला
- राज्य के सरकारी विद्यालयों में कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को दिया जाना है बैग