राजधानी की सड़कों पर अगले सप्ताह से दौड़ेगी सीएनजी कार
राजेश कुमार, रांची : राजधानी रांची में सीएनजी सेवा शुरू हो गयी है. इसको देखते हुए कार कंपनी मारुति सुजुकी आगे आयी है. सीएनजी वेरिएंट वाली कार के लिए डीलरों ने ऑर्डर भी शुरू कर दिया है. अगले सप्ताह से रांची में मारुति सुजुकी की सीएनजी कार मिलनी शुरू हो जायेगी.फिलहाल तीन मॉडल की कार […]
राजेश कुमार, रांची : राजधानी रांची में सीएनजी सेवा शुरू हो गयी है. इसको देखते हुए कार कंपनी मारुति सुजुकी आगे आयी है. सीएनजी वेरिएंट वाली कार के लिए डीलरों ने ऑर्डर भी शुरू कर दिया है. अगले सप्ताह से रांची में मारुति सुजुकी की सीएनजी कार मिलनी शुरू हो जायेगी.फिलहाल तीन मॉडल की कार मिलेगी : फिलहाल रांची में मारुति सुजुकी की वैगन आर, ऑल्टो के-10 और ऑल्टो 800 मॉडल सीएनजी में उपलब्ध होगी. सीएनजी वाहनों के लिए डीलरों के यहां इन्क्वायरी काफी बढ़ गयी है.
आनेवाले दिनों में कंपनी अन्य मॉडल की कार रांची में उपलब्ध करायेगी. प्रेमसंस मोटर के सीएमडी पुनीत पोद्दार ने कहा कि ग्राहकों की डिमांड को देखते हुए सीएनजी वेरिएंट वाली कार के ऑर्डर कर दिये गये हैं. अगले सप्ताह से रांची में लोगों के लिए यह कार उपलब्ध होगी. लोगों के लिए यह एक अलग अनुभव होगा.
यह है फायदा : पेट्रोल-डीजल की तुलना में सीएनजी का उपयोग करने से यह लगभग 40 प्रतिशत सस्ता पड़ेगा. पेट्रोल वाली कार में औसतन माइलेज 15 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी में औसतन माइलेज 20-21 किलोमीटर का है. पेट्रोल में प्रति किलोमीटर कॉस्ट लगभग पांच रुपये और सीएनजी में प्रति किलोमीटर कॉस्ट लगभग तीन रुपये पड़ेगा. रांची में सीएनजी की कीमत 68.11 रुपये प्रति किलो है.