लालू ने धूमधाम से मनायी जन्माष्टमी

रांची : रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती चारा घोटाला के सजायाफ्ता लालू प्रसाद ने जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया. इसको लेकर उनके कमरे 11-ए को सजाया गया और झूला लगाया गया. झूले में लड्डू गोपाल को रखा गया. शुक्रवार की रात 12 बजे लालू प्रसाद ने भगवान कृष्ण की पूजा की. इधर, शनिवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2019 1:41 AM

रांची : रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती चारा घोटाला के सजायाफ्ता लालू प्रसाद ने जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया. इसको लेकर उनके कमरे 11-ए को सजाया गया और झूला लगाया गया. झूले में लड्डू गोपाल को रखा गया. शुक्रवार की रात 12 बजे लालू प्रसाद ने भगवान कृष्ण की पूजा की.

इधर, शनिवार को जन्माष्टमी के अवसर पर पार्टी के सदस्यों ने उनसे मिलने व भेंट स्वरूप फल व उनका पसंदीदा खाद्य पदार्थ पहुंचाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस सुरक्षा के कारण कुछ का भेंट ही लालू प्रसाद तक पहुंच सका. लालू प्रसाद का इलाज कर रहे डॉ डीके झा ने कहा कि लालू प्रसाद को व्रत करने की अनुमति नहीं दी गयी थी. उन्हें हाई शुगर है.
जेटली के निधन पर दिखे दुखी : लालू प्रसाद से शनिवार को नवीनगर के पूर्व विधायक डब्लू सिंह, ब्रह्मपुर बक्सर के विधायक शंभु नाथ यादव व शिवहर से लोकसभा चुनाव में राजद के प्रत्याशी रहे सैयद फैसल अली ने मुलाकात की.
डब्लू सिंह ने कहा कि लालू का स्वास्थ्य ठीक है, लेकिन वह बिहार को लेकर काफी चिंतित हैं. झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई. विधायक शंभु नाथ यादव ने कहा कि उम्मीद है कि वह शीघ्र जेल से बाहर आयेंगे. भाजपा नेता अरुण जेटली के निधन पर वह दुखी थे.
लालू से नहीं मिलने पर एक समर्थक का हंगामा : लालू से मिलने आये राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष रामदेव यादव ने हंगामा किया. उनका कहना था कि लालू प्रसाद से मिलने के लिए वह कई बार आये, लेकिन मिलने नहीं दिया जाता है.

Next Article

Exit mobile version