झारखंड के सीएम रघुवर दास ने पार्टी मुख्यालय में अरुण जेटली को दी श्रद्धांजलि

रांची/नयी दिल्ली : पूर्व वित्त मंत्री दिवंगत अरुण जेटली के पार्थिव शरीर को रविवार सुबह अंतिम दर्शन के लिए भाजपा मुख्यालय लाया गया, जहां झारखंड के मुख्‍यमंत्री रघुवर दास ने श्रद्धांजलि दी. यहां समर्थक और प्रशंसक सहित पार्टी के दिग्गजों ने जेटली के पार्थिव को श्रद्धांजलि दी. मुख्‍यमंत्री रघुवर दास ने अपने ट्विटर वॉल पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2019 12:45 PM

रांची/नयी दिल्ली : पूर्व वित्त मंत्री दिवंगत अरुण जेटली के पार्थिव शरीर को रविवार सुबह अंतिम दर्शन के लिए भाजपा मुख्यालय लाया गया, जहां झारखंड के मुख्‍यमंत्री रघुवर दास ने श्रद्धांजलि दी. यहां समर्थक और प्रशंसक सहित पार्टी के दिग्गजों ने जेटली के पार्थिव को श्रद्धांजलि दी.

मुख्‍यमंत्री रघुवर दास ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा- नई दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में अरूण जेटली जी को श्रद्धांजलि अर्पित की. जेटली जी के विचार सदैव हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे…
शत शत नमन

आपको बता दें कि 66 वर्षीय जेटली का शनिवार को एम्स में निधन हो गया था जहां नौ अगस्त को उन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. पूर्व वित्तमंत्री का पार्थिव शरीर उनके कैलाश कॉलोनी स्थित घर से पंडित दीनदयाल उपाध्याय मार्ग स्थित भाजपा मुख्यालय लाया गया.

दोपहर करीब 2:30 बजे यमुना के किनारे निगम बोध घाट पर उनका पूरे राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार किया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version