21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : बरस रहा है भादो लोगों में जगी उम्मीद

रांची : सावन की पूर्णिमा 15 अगस्त को थी. यानी रक्षा बंधन के साथ ही सावन समाप्त हो गया और 16 अगस्त को भादो शुरू होगा. उसके बाद से मॉनसून ने मानो रफ्तार पकड़ ली हो. पिछले दस दिनों से लगातार बारिश हो रही है. नतीजतन राजधानी के तीनों जलाशयों का जलस्तर बढ़ गया है. […]

रांची : सावन की पूर्णिमा 15 अगस्त को थी. यानी रक्षा बंधन के साथ ही सावन समाप्त हो गया और 16 अगस्त को भादो शुरू होगा. उसके बाद से मॉनसून ने मानो रफ्तार पकड़ ली हो. पिछले दस दिनों से लगातार बारिश हो रही है. नतीजतन राजधानी के तीनों जलाशयों का जलस्तर बढ़ गया है. हालांकि, अब भी जलस्तर एक से डेढ़ फिट कम है.
लेकिन लगातार हो रही बारिश से उम्मीद जगी है कि राजधानी के भूजलस्तर में थोड़ा सुधार जरूर होगा. इधर, रविवार को भी राजधानी में सुबह से देर रात तक रुक-रुक कर बारिश होती रही. मौसम विभाग ने देर शाम तक कुल 18 मिमी बारिश रिकार्ड किया है. इससे पहले शनिवार शाम को भी रांची में हल्की बारिश हुई थी.
विभाग ने जारी किया येलो एलर्ट
पूरे राज्य में अभी मॉनसून सक्रिय है. मौसम विभाग ने सोमवार को राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. इसको लेकर येलो एलर्ट जारी किया है. इसमें 15 से लेकर 65 मिमी तक बारिश का पूर्वानुमान होता है. मौसम विभाग के मुताबिक 28 अगस्त तक उत्तरी बंगाल की खाड़ी और आसपास के क्षेत्रों में निम्न दाब क्षेत्र बनने की संभावना है.
अब तक हो चुकी है 560 मिमी बारिश
एक जून से लेकर अब तक पूरे राज्य में करीब 560 मिमी बारिश हो चुकी है. यह सामान्य से करीब 27 फीसदी कम है. पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश दुमका के सिकडिया में हुई. वहां करीब 60 मिमी बारिश रिकाॅर्ड की गयी. राजधानी रांची के अलावा जमशेदपुर, सिमडेगा, चाईबासा, कोडरमा, जामताड़ा, दुमका, धनबाद, रामगढ़ आदि जिलों के कई इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई है.
चार दिनों तक रांची और आसपास के क्षेत्रों में बादल छाये रहेंगे, 27 को कुछ कम हो सकती है बारिश
मौसम पूर्वानुमान की मानें तो आगामी चार दिनों तक रांची व आसपास के क्षेत्रों में बादल छाये रहेंगे. 25-26 अगस्त को हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. विभाग ने जारी अनुमान में कहा है कि 27 अगस्त से कुछ कम बारिश हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें