अब झारखंड में एग्री बिजनेस को प्रोत्साहित करेंगे बैंक
रांची : राज्य के कृषि स्नातकों और एग्रीकल्चर डिप्लोमा होल्डर स्टूडेंट्स को अब एग्री बिजनेस स्थापित करने के लिए बैंक सीधी मदद कर सकेंगे. इससे जुड़े स्टूडेंट्स कृषि व्यवसाय शुरू करने के लिए दो महीने का नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चर एक्सटेंशन मैनेजमेंट का क्रैश कोर्स फ्री में कर सकेंगे. कोर्स की समाप्ति पर एग्रीकल्चर बिजनेस […]
रांची : राज्य के कृषि स्नातकों और एग्रीकल्चर डिप्लोमा होल्डर स्टूडेंट्स को अब एग्री बिजनेस स्थापित करने के लिए बैंक सीधी मदद कर सकेंगे. इससे जुड़े स्टूडेंट्स कृषि व्यवसाय शुरू करने के लिए दो महीने का नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चर एक्सटेंशन मैनेजमेंट का क्रैश कोर्स फ्री में कर सकेंगे.
कोर्स की समाप्ति पर एग्रीकल्चर बिजनेस स्थापित करने के लिए बैंक उन लोगों को ऋण उपलब्ध कराने के साथ ही आत्मनिर्भर बनने में मदद करेगा. प्रशिक्षण पूरा करने के बाद व्यवसाय स्थापित करने के लिए सरकार 36 से 44 प्रतिशत तक अनुदान देगी. केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति को पत्र लिखकर इस योजना को जमीनी स्तर पर लागू करने के लिए कहा है. कृषि आय को संरक्षित करने के लिए सरकार का यह बड़ा कदम है.
कई प्रकार के प्रशिक्षण दिये जायेंगे : 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने के लिए राज्य सरकार की मदद से नयी नीतियों को बढ़ावा दिया जा रहा है. दो महीने के कोर्स के दौरान कृषि वैज्ञानिक एग्रीकल्चर स्टूडेंट्स को आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस तकनीक के बारे में जानकारी देंगे.
इसके तहत राष्ट्रीय कृषि बाजार, विस्तार, विकास और प्रौद्योगिकी मिशन को बढ़ावा दिया जा रहा है. इसमें पौधरोपण, हर मेड़ पर पेड़, मधुमक्खी, डेयरी, मत्स्य पालन जैसे बाजार आधारित व्यवसाय को स्थापित करने के लिए लोन सपोर्ट शामिल है.