रांची : जमीन विवाद में छेड़छाड़ व फायरिंग का आरोप

रांची : कांके थाना क्षेत्र के प्रेम नगर निवासी एक महिला ने जमीन कब्जा करने के प्रयास के दौरान मुकेश वर्मा उर्फ मुकेश कुजूर तथा पांच लोगों के खिलाफ धक्का-मुक्की, गाली-गलौज करने व फायरिंग करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में कांके थाना में कांके के जयपुर पंचायत की मुखिया सुनीता कच्छप एवं केंद्रीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2019 9:47 AM
रांची : कांके थाना क्षेत्र के प्रेम नगर निवासी एक महिला ने जमीन कब्जा करने के प्रयास के दौरान मुकेश वर्मा उर्फ मुकेश कुजूर तथा पांच लोगों के खिलाफ धक्का-मुक्की, गाली-गलौज करने व फायरिंग करने का आरोप लगाया है.
इस संबंध में कांके थाना में कांके के जयपुर पंचायत की मुखिया सुनीता कच्छप एवं केंद्रीय सरना समिति की महिला शाखा अध्यक्ष शोभा कच्छप के प्रयास से रविवार को प्राथमिकी करायी गयी़ घटना 18 अगस्त की है. महिला ने प्राथमिकी में लिखा है कि आरोपियों ने उनकी जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया. इस क्रम में विरोध करने पर उन लोगों ने गाली-गलौज करते हुए मुझसे धक्का-मुक्की की और कपड़े फाड़ दिये.
डराने-धमकाने के लिए उनलोगों ने गोलियां भी चलायी. गोली की आवाज सुन कर जब ग्रामीण मौके पर जुटने लगे, तो पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए सभी भाग निकले.
प्रेम नगर के लोग इतनी बड़ी घटना के बाद भी पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं किये जाने और अपराधियों के खुलेआम घूमने पर आक्रोशित थे और थाना घेराव की योजना बना रहे थे. जब ग्रामीणों द्वारा थाना का घेराव किये जाने की जानकारी कांके पुलिस को हुई़, तो पुलिस बैठक स्थल पर पहुंची और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन ग्रामीणों को दिया. इसके बाद ग्रामीण शांत हुए.
इधर, कांके थाना प्रभारी का कहना है कि गोली चलाने का आरोप दोनों पक्षों की ओर से लगाया गया है़ रविवार को महिला ने छेड़छाड़ की बात बतायी, तो उसे प्राथमिकी में जोड़ दिया गया.
इस मामले को लेकर गांव में हुई बैठक में जयपुर के पूर्व मुखिया राजेंद्र मुंडा, केंद्रीय सरना समिति के सचिव डब्लू मुंडा, कांके सरना समिति के अध्यक्ष रंजीत टोप्पो, समाजसेवी कृष्णकांत टोप्पो, प्रेमनगर सरना समिति के अध्यक्ष अरविंद गाड़ी, भुनेश्वर उरांव, भीम गाड़ी, शोभा उरांव, संदीप उरांव, सालो टोप्पो, बुचन उरांव, सुमित्रा उरांव, शुभम टोप्पो, रमेश कच्छप आदि मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version