कोल इंडिया चेयरमैन पद के लिए साक्षात्कार आज

रांची : कोल इंडिया के नये चेयरमैन के लिए इंटरव्यू मंगलवार को होगा. दिल्ली में पब्लिक सेक्टर इंटरप्राइजेज द्वारा गठित कमेटी इंटरव्यू लेगी. इस पद के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों समेत पांच अधिकारियों का नाम शाॅर्ट लिस्ट किया गया है. इसमें कोल इंडिया से दो अधिकारी हैं. कोल इंडिया से इंटरव्यू में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2019 6:09 AM
रांची : कोल इंडिया के नये चेयरमैन के लिए इंटरव्यू मंगलवार को होगा. दिल्ली में पब्लिक सेक्टर इंटरप्राइजेज द्वारा गठित कमेटी इंटरव्यू लेगी. इस पद के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों समेत पांच अधिकारियों का नाम शाॅर्ट लिस्ट किया गया है. इसमें कोल इंडिया से दो अधिकारी हैं.
कोल इंडिया से इंटरव्यू में वर्तमान निदेशक तकनीकी विनय दयाल और इसीएल के सीएमडी पीएस मिश्रा भी शामिल हो रहे हैं. इनके अतिरिक्त मेकन के सीएमडी अतुल भट्ट का नाम भी है. विनय दयाल रांची से जुड़े हुए हैं. सीएमपीडीअाइ में निदेशक तकनीक रहे हैं. यहीं से कोल इंडिया में निदेशक तकनीक के पद पर चयनित होकर गये हैं. इनके अतिरिक्त भारतीय प्रशासनिक सेवा के नागालैंड कैडर के अधिकारी ज्योति कलश भी शामिल हो रहे हैं.
ज्योति कलश 1990 बैच के अधिकारी हैं. वर्तमान में नागालैंड के स्थानीक आयुक्त हैं. इनके अतिरिक्त प्रमोद अग्रवाल का नाम भी शार्ट लिस्ट किया गया है. श्री अग्रवाल 1991 बैच के मध्य प्रदेश कैडर के आइएएस अधिकारी हैं.
अगले साल जनवरी में रिटायर होंगे एके झा
कोल इंडिया के वर्तमान चेयरमैन एके झा 2020 में जनवरी माह में रिटायर होंगे. श्री झा 18 मई 2018 को कोल इंडिया चेयरमैन के पद पर योगदान दिया था. इससे पूर्व करीब तीन साल वह एमसीएल में सीएमडी थे. श्री झा 14 साल तक सीएमपीडीआइ में रहे.

Next Article

Exit mobile version