रांची : पारदी गिरोह ने दवा कारोबारी के घर की थी डकैती, दो अरेस्ट
31 जुलाई को कांवरिया बन कर घटना को दिया था अंजाम रांची : कांके रोड के मिसिर गोंदा जतरा टांड़ मैदान के समीप जैक अपार्टमेंट निवासी दवा व्यवसायी मनीष कुमार के घर हुई डकैती का खुलासा रांची पुलिस ने कर लिया है़ 31 जुलाई को पारदी गिरोह ने कांवरिया बन कर घटना को अंजाम दिया […]
31 जुलाई को कांवरिया बन कर घटना को दिया था अंजाम
रांची : कांके रोड के मिसिर गोंदा जतरा टांड़ मैदान के समीप जैक अपार्टमेंट निवासी दवा व्यवसायी मनीष कुमार के घर हुई डकैती का खुलासा रांची पुलिस ने कर लिया है़ 31 जुलाई को पारदी गिरोह ने कांवरिया बन कर घटना को अंजाम दिया था़
इस मामले में सरगना शंकरा तथा विजय को मुंगेर के जमालपुर से गिरफ्तार किया गया है, जबकि उसके तीन साथी बल्लू उर्फ धन्नालाल उर्फ बल्लू पारदी , बृजमोहन काड़े, रोहित काले को कांके के अरसंडे में सेवानिवृत्त प्रोफेसर के घर लूटपाट करने के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है़ वहीं, अन्य साथी राहुल अशोक, अजय काड़े , मनोहर उर्फ मनोज फरार है़ं शंकरा व विजय के पास से नौ मोबाइल, चांदी के तीन सिक्के, घड़ी, बोल बम का हाफ पैंट व गंजी, गमछा, चाकू, लॉक तोड़ने के लिए एस आकार का लोहे का रॉड, टॉर्च, स्क्रू ड्राइवर सहित अन्य सामान बरामद किये गये है़ं
यह जानकारी एसएसपी अनीश गुप्ता ने सोमवार को प्रेस वार्ता में दी़ एसएसपी ने बताया कि मुंगेर के जमालपुर में रहनेवाले पारदी गिरोह के सदस्य दवा व्यवसायी के घर डकैती करने के लिए बोलेरो पिकअप वैन से आये थे.
वैन से रजरप्पा, गोला, सिकिदिरी के रास्ते बोड़ेया पहुंचे़ वहां वैन को छोड़ दिया और कांके रोड पहुंचे़ घटना को अंजाम देने के बाद वे लोग सुबह चार बजे बोलेरो से सुल्तानगंज चले गये़ मौके पर सिटी एसपी हरिलाल चौहान, सदर डीएसपी दीपक पांडेेय भी उपस्थित थे़
कैसे वारदात को दिया था अंजाम: 31 जुलाई की रात पांच सदस्य कांवरियों के वेश में मनीष कुमार के घर की बाउंड्रीवॉल से चढ़कर बालकनी में पहुंचे थे. फिर बालकनी से सटे कमरे का दरवाजा तोड़ कर अंदर घुसे़ पहले मनीष के भतीजे करण को गन प्वाइंट पर कब्जे में लिया़ उसे धमकी देते हुए मनीष के कमरे की ओर ले गये.
करण से ही मनीष के कमरे का दरवाजा खुलवाया़ फिर मनीष और उनकी पत्नी कृतिका और बेटी को भी गन प्वाइंट पर कब्जे में ले लिया़ इसके बाद सभी को एक कमरे में बंद कर दिया और सुबह चार बजे तक लूटपाट की़ नगद, आभूषण के साथ जो भी कीमती सामान मिले, उसे ले गये़ मनीष ने घटना की सूचना सबसे पहले रिश्तेदारों को दी़ फिर पुलिस को बताया. लगभग आठ लाख के जेवरात व नगदी की डकैती की गयी थी़
एक से चार बजे के बीच घटना को देते हैं अंजाम: इस घटना के पहले गिरोह ने नौ अगस्त की रात हजारीबाग के कोर्रा थाना क्षेत्र में एक घर में डकैती की थी़ इसके बाद रजरप्पा थाना क्षेत्र में स्थित एक जेवर दुकान में ताला तोड़ कर चोरी की थी. ये सभी रात एक बजे से चार बजे के बीच वारदात को अंजाम देते हैं. इस मामले में रामगढ़ व हजारीबाग पुलिस उन्हें रिमांड पर लेगी़
लूटपाट करनेवाले चार अपराधी पकड़ाये
रांची : राजधानी के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार लूटपाट करनेवाले चार अपराधियों को पुलिस ने मांडर के हातमा से गिरफ्तार किया है.
उनके पास से दो कट्टा, पांच कारतूस, चाकू, दो बाइक व एक स्कूटी, मोबाइल व एक लाख 950 रुपये भी बरामद किये गये हैं. वे लोग किसी और वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. पकड़े गये अपराधियों में विनोद महली (पिता : जटू महली, हारील कुम्बाटोली, मांडर), विनाेद मुंडा (पिता : भुटका मुंडा, तरंगा अरवाटांड़, चान्हो), कुलदीप उरांव (पिता : सुखदेव उरांव, तरंगा नवाघर, चान्हो) अौर कारो पाहन (पिता : सोकरा पाहन, चलियो, चान्हो) शामिल है.
सोमवार को एसएसपी अनीश गुप्ता ने प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कुछ माह से थाना क्षेत्रों में फाइनेंस कर्मियों सहित व्यवसायी वर्ग के लोगों के साथ लूट को अंजाम दिया जा रहा था. एसएसपी के मुताबिक गिरफ्तार अपराधियों ने 23 अगस्त को चान्हो थाना क्षेत्र के अंबाटांड़ के समीप भारत फाइनेंस के कर्मी से करीब डेढ़ लाख रुपये हथियार दिखाकर लूट लिये थे.
दो अगस्त को मांडर थाना क्षेत्र के करगे रोड के आगे गैस कंपनी के कर्मी से करीब 58 हजार रुपये, नौ अगस्त को अनगड़ा थाना क्षेत्र के जोन्हा बाजारटांड़ में धान व लाह व्यापारी से 11 हजार रुपये की लूट हुई थी. इसके अलावा उक्त अपराधियों ने चार अप्रैल को मांडर थाना क्षेत्र की चटवल नदी के पास भारत फाइनेंस कर्मी से डेढ़ लाख व 22 जून को चान्हो थाना क्षेत्र के ग्राम लुंडरी में करीब एक लाख रुपये, टैब, बैग एवं मोबाइल की लूट की थी.