Advertisement
रांची : एक सितंबर से मेन रोड में ई-रिक्शा बैन
नगर निगम की कमेटी ने की बैठक : 10 सिटी बसें चलाये जाने पर बनी सहमति रांची : शहर की सबसे प्रमुख सड़क मेन रोड (महात्मा गांधी मार्ग) में एक सितंबर से ई-रिक्शा नहीं चलेंगे. इसकी जगह इस सड़क पर 10 सिटी बसें चलायी जायेंगी. लोगों की सहूलियत के लिए बसें हर पांच मिनट के […]
नगर निगम की कमेटी ने की बैठक : 10 सिटी बसें चलाये जाने पर बनी सहमति
रांची : शहर की सबसे प्रमुख सड़क मेन रोड (महात्मा गांधी मार्ग) में एक सितंबर से ई-रिक्शा नहीं चलेंगे. इसकी जगह इस सड़क पर 10 सिटी बसें चलायी जायेंगी. लोगों की सहूलियत के लिए बसें हर पांच मिनट के अंतराल में खुलेंगी.
यह फैसला सोमवार को रांची नगर निगम कार्यालय में हुई ट्रैफिक को-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक में लिया गया. मेन रोड राजधानी की सबसे व्यस्त सड़कों में एक है. शहर की कई प्रतिष्ठित दुकानें और शोरूम इस सड़क के दोनों स्थित हैं, जिनमें खरीदारी के लिए बड़ी संख्या में लोग रोजाना यहां पहुंचते हैं.
लेकिन वाहनों के दबाव के बीच ई-रिक्शावालों ने इस सड़क की ट्रैफिक व्यवस्था को ध्वस्त कर रखा है. हालांकि, रांची नगर निगम ने मेन रोड में चलने के लिए केवल 64 ई-रिक्शों को ही परमिट दिया है, जबकि मौजूदा समय में यहां 600 से ज्यादा ई-रिक्शा चल रहे हैं.
बैठक में ये लोग थे मौजूद
दो घंटे तक हुई बैठक की अध्यक्षता अपर नगर आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद ने की. बैठक में कमेटी के सदस्य के रूप में ट्रैफिक एसपी, डीटीओ, पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता सहित कई पार्षद उपस्थित थे.
सितंबर के पहले सप्ताह से अपर बाजार वन-वे
अपर बाजार की कई सड़कों को एक सितंबर से वन-वे करने का निर्णय लिया गया. इसके तहत रातू रोड से आनेवाले वाहन राजभवन गेट नंबर तीन के सामने से मैकी रोड, महावीर चौक होते हुए श्रद्धानंद पथ आयेंगे.
वहीं, मेन रोड से रातू रोड जानेवाले वाहन शहीद चौक, गांधी चौक, महावीर चौक होते हुए किशोरी यादव चौक के समीप निकलेंगे. दो सप्ताह तक यह सिस्टम ट्रायल बेसिस पर चलेगा. सब कुछ ठीक रहने पर इसे लागू कर दिया जायेगा. वन-वे की यह व्यवस्था मेन रोड से बड़ा तालाब होते हुए रातू रोड जानेवाली सड़क व गाड़ीखाना चौक से अपर बाजार होते हुए मेन रोड आनेवाली सड़क पर भी किया जायेगा.
मेन रोड की फुटपाथ को चेन से लॉक किया जायेगा
मेन रोड में पैदल चलनेवाले यात्रियों के लिए फुटपाथ को चेन से लाॅक करने का निर्णय लिया गया. हाल ही में नगर निगम ने मेन रोड में पैदल चलनेवालों के लिए फुटपाथ का निर्माण किया था. दुकानदार अपने वाहनों को यहां पर पार्क कर दे रहे थे. इस कारण इसका लाभ आम लोगों को नहीं मिल रहा था.
कांटाटोली चौक का गोलंबर होगा शिफ्ट
कांटाटोली चौक में फ्लाइओवर निर्माण कार्य के दौरान गोलंबर से होनेवाले व्यवधान के कारण इसे हटाने का निर्णय लिया गया. फ्लाइओवर का निर्माण होने के बाद यहां नये सिरे से चौक का निर्माण कराया जायेगा.
पार्किंग की दर में कटौती के प्रस्ताव को सहमति
को-ऑर्डिनेशन कमेटी ने पार्किंग की दर में कटौती के प्रस्ताव को भी सहमति दे दी है. पूर्व में दोपहिया वाहनों से 10 रुपये प्रति घंटा और चारपहिया वाहनों से 40 रुपये प्रति घंटा की दर से पार्किंग शुल्क वसूला जा रहा था. इसमें बदलाव कर दोपहिया वाहनों के लिए 10 रुपये प्रति तीन घंटे और चारपहिया वाहनों के लिए 30 रुपया प्रति तीन घंटे की दर से निर्धारित कर दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement