Advertisement
रांची : एयरपोर्ट पर लगेंगे दो नये एयरोब्रिज, फिर शुरू होगी प्रीपेड टैक्सी
राजधानी स्थित बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर बढ़ेंगी सुविधाएं, एयरपोर्ट अथॉरिटी ने दी अनुमति रांची : बिरसा मुंडा एयरपोर्ट प्रबंधन ने चरणबद्ध तरीके से यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी की योजना बनायी है. एयरपोर्ट निदेशक विनोद शर्मा ने बताया कि मौजूदा समय में टर्मिनल बिल्डिंग में दो एयरोब्रिज लगे हुए हैं. जल्द ही दो और एयरोब्रिज लगाये […]
राजधानी स्थित बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर बढ़ेंगी सुविधाएं, एयरपोर्ट अथॉरिटी ने दी अनुमति
रांची : बिरसा मुंडा एयरपोर्ट प्रबंधन ने चरणबद्ध तरीके से यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी की योजना बनायी है. एयरपोर्ट निदेशक विनोद शर्मा ने बताया कि मौजूदा समय में टर्मिनल बिल्डिंग में दो एयरोब्रिज लगे हुए हैं. जल्द ही दो और एयरोब्रिज लगाये जायेंगे. इसकी की अनुमति एयरपोर्ट अथॉरिटी से मिल गयी है.
दो नये एयरोब्रिज लगने के बाद यात्री टर्मिनल बिल्डिंग से सीधे एप्रॉन पर खड़े चार हवाई जहाज में एक साथ आना-जाना कर सकेंगे. एयरपोर्ट निदेशक ने बताया कि एयरपोर्ट के टर्मिनल बिल्डिंग में बंद पड़े रेस्टूरेंट को दोबारा चालू किया जायेगा. पूर्व में रेस्टूरेंट का टेंडर समाप्त हो गया था.
बाद में संचालक को डेढ़ माह का एक्सटेंशन दिया गया था, लेकिन वह भी समाप्त हो गया. प्रबंधन ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है. जल्द ही औपचारिता पूरी कर टर्मिनल बिल्डिंग में रेस्टूरेंट को शुरू करा दिया जायेगा. इसके अलावा प्रीपेड टैक्सी सेवा भी शुरू करायी जायेगी.
गौरतलब है कि बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से प्रीपेड टैक्सी सेवा पिछले कई महीनों से बंद है. इस कारण यात्रियों को टर्मिनल बिल्डिंग के बाहर आकर टैक्सी लेनी पड़ती है, जहां उन्हें मनमाना किराया देना पड़ता है. टर्मिनल बिल्डिंग में प्रीपेड टैक्सी काउंटर खुलने से यात्रियों, अकेली महिलाओं व छात्राओं को सहूलियत होगी.
रनवे की होगी री-कार्पेटिंग
विमान की सही लैंडिंग व टेकऑफ के लिए बिरसा मुंडा एयरपोर्ट प्रबंधन रनवे की री-कार्पेटिंग करायेगा. एयरपोर्ट निदेशक ने बताया कि यह कार्य फेजवाइज नवंबर से शुरू होगा. इससे विमानों के परिचालन पर कोई असर नहीं पड़ेगा. एयरपोर्ट की रनवे की लंबाई लगभग 2780 मीटर है.
एक साथ लगेंगे 11 विमान
एयरपोर्ट में विमानों के लिए फिलवक्त पांच पार्किंग वे है. शेष छह पार्किंग वे का काम पूरा हो गया है. यह पार्किंग वे एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग के पूर्वी दिशा के निर्माणाधीन एटीसी टॉवर के पास बनाया गया है. डीजीसीए से अनुमति मिलने के बाद नवनिर्मित पार्किंग वे पर विमान लगना शुरू हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement