अनगड़ा : डायरिया के चार और मरीज मिले

अनगड़ा : डायरिया प्रभावित सुरसू पंचायत के हरजालुम पुरनाडीह में तीन लोग अौर डायरिया से पीड़ित मिले. इनका भी इलाज मुरी के सिंगपुर नर्सिंग होम में किया जा रहा है. इनमें गालबा देवी (40), ठाकरी देवी (60), गणेश रजवार (15) व तीन वर्षीय रैहन रजवार शामिल हैं. इन्हें रविवार की रात अस्पताल में भर्ती कराया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2019 9:25 AM
अनगड़ा : डायरिया प्रभावित सुरसू पंचायत के हरजालुम पुरनाडीह में तीन लोग अौर डायरिया से पीड़ित मिले. इनका भी इलाज मुरी के सिंगपुर नर्सिंग होम में किया जा रहा है. इनमें गालबा देवी (40), ठाकरी देवी (60), गणेश रजवार (15) व तीन वर्षीय रैहन रजवार शामिल हैं.
इन्हें रविवार की रात अस्पताल में भर्ती कराया गया. इधर, पूर्व में भर्ती मरीजों की स्थिति में भी सुधार आया है.
सोमवार को भी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में जाकर स्थिति का जायजा लिया. कई लोगों की स्वास्थ्य की जांच भी की गयी. गांव में लोगों को गंदगी की सफाई करने तथा चापाकल का पानी पीने का सलाह दी गयी. इधर टाटी के पूर्व मुखिया रामानंद बेदिया ने सिविल सर्जन से इस क्षेत्र के गांवों में नियमित चिकित्सा शिविर आयोजित करने व गांवों में विशेष निगरानी रखने की मांग की है.
सोनाहातू के दो डायरिया पीड़ित भर्ती
सोनाहातू : सीएचसी प्रभारी डॉ जयराम शर्मा के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम सोमवार को तेंतला गांव पहुंचीं. ग्रामीणों के बीच दवा का वितरण कर डायरिया से बचाव की जानकारी दी. ज्ञात हो कि पिछले दिनों तेंतला गांव के डायरिया से पीड़ित बाऊरी कोइरी व गोरा कोइरी को मुरी स्थित सिंगपुर नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था.
इसकी सूचना मिलने पर सोनाहातू सीएचसी के चिकित्सकों की टीम तेंतला पहुंची थी. बताया गया कि उक्त दोनों डायरिया पीड़ितों की हालत खतरे से बाहर है. इधर, सोमवार को इसी गांव की माधुरी कुमारी व एक सात वर्षीय बच्ची को डायरिया की शिकायत पर सिंगपुर नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया.

Next Article

Exit mobile version