रांची : वीमेंस स्टडी सेंटर को कारगर बनाने पर जोर

पीजी अर्थशास्त्र विभाग में वीमेंस स्टडी सेंटर की बैठक रांची : रांची विवि अंतर्गत स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र विभाग में चल रहे वीमेंस स्टडी सेंटर को अौर कारगर बनाने पर जोर दिया गया. सेंटर के अब तक के कार्यों व आगे की रूपरेखा तय करने के लिए विभाग में बैठक हुई. बैठक में सेंटर की स्थापना सितंबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2019 9:26 AM
पीजी अर्थशास्त्र विभाग में वीमेंस स्टडी सेंटर की बैठक
रांची : रांची विवि अंतर्गत स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र विभाग में चल रहे वीमेंस स्टडी सेंटर को अौर कारगर बनाने पर जोर दिया गया. सेंटर के अब तक के कार्यों व आगे की रूपरेखा तय करने के लिए विभाग में बैठक हुई. बैठक में सेंटर की स्थापना सितंबर 2016 से अब तक किये गये कार्यों की समीक्षा की गयी.
बताया गया कि सेंटर द्वारा महिला मुद्दों पर किये गये अध्ययन का दस्तावेज तैयार करने, शोधार्थियों को इस विषय में आयोजित परिचर्चा में शामिल करने और विषय की समझ को विस्तृत करने को लेकर कार्य किये जायेंगे. इसके साथ ही नये मुद्दों पर भी चर्चा की जा रही है. बैठक में आइएडब्ल्यूएस की अध्यक्ष मीरा बेलामुथन, जेनरल सेक्रेटरी अनधा तांबे, ट्रेजरर इशिता मुखोपाध्याय, विनोबा भावे विवि के कुलपति डॉ रमेश शरण आदि थे.

Next Article

Exit mobile version