रांची : तीन महिला शिक्षकों ने मांगा वीआरएस

रांची : रांची विश्वविद्यालय अंतर्गत तीन कॉलेज शिक्षिकाअों ने वीआरएस (स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति) का आवेदन दिया है. इनमें एसएस मेमोरियल कॉलेज की दो अौर रांची वीमेंस कॉलेज की एक शिक्षिका शामिल हैं. इनके संबंध में 31 अगस्तको दिन के साढ़े 11 बजे से कुलपति कार्यालय कक्ष सभागार में आयोजित सिंडिकेट की बैठक में अंतिम निर्णय लिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2019 9:26 AM
रांची : रांची विश्वविद्यालय अंतर्गत तीन कॉलेज शिक्षिकाअों ने वीआरएस (स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति) का आवेदन दिया है. इनमें एसएस मेमोरियल कॉलेज की दो अौर रांची वीमेंस कॉलेज की एक शिक्षिका शामिल हैं. इनके संबंध में 31 अगस्तको दिन के साढ़े 11 बजे से कुलपति कार्यालय कक्ष सभागार में आयोजित सिंडिकेट की बैठक में अंतिम निर्णय लिया जायेगा.
जानकारी के अनुसार एसएस मेमोरियल कॉलेज भौतिकी विभाग की शिक्षिका डॉ मधु जमुआर, एसएस मेमोरियल कॉलेज गणित विभाग की शिक्षिका डॉ स्वप्ना सिन्हा अौर रांची वीमेंस कॉलेज गणित विभाग की शिक्षिका डॉ गीता रानी दान ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का आवेदन दिया है. इन शिक्षिकाअों ने अपने आवेदन में कारण अस्वस्थ रहना बताया है. हालांकि इन शिक्षिकाअों की सर्विस लगभग पांच से 10 साल बची हुई है. कुलपति की अध्यक्षता में आयोजित होनेवाली बैठक में पूर्व कुलपति डॉ अमर कुमार सिंह के नाम पर दीक्षांत समारोह में स्नातकोत्तर मनोविज्ञान के टॉपर को डॉ अमर कुमार सिंह मेमोरियल गोल्ड मेडल देने के संबंध में निर्णय लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version